विप्रो का शुद्ध लाभ पहली तिमाही में 4.6 प्रतिशत बढ़कर 3,003.2 करोड़ रुपये, राजस्व घटा
विप्रो का शुद्ध लाभ पहली तिमाही में 4.6 प्रतिशत बढ़कर 3,003.2 करोड़ रुपये, राजस्व घटा
बेंगलुरु, 19 जुलाई (भाषा) सूचना प्रौद्योगिकी कंपनी विप्रो का एकीकृत शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की जून तिमाही में सालाना आधार पर 4.6 प्रतिशत बढ़कर 3,003.2 करोड़ रुपये रहा।
बेंगलुरु की कंपनी की आय हालांकि 2024-25 की पहली तिमाही में 3.8 प्रतिशत घटकर 21,963.8 करोड़ रुपये रही
कंपनी ने बृहस्पतिवार को बयान में कहा कि उसे आगामी सितंबर तिमाही में आईटी सेवा व्यवसाय खंड से 260-265.2 करोड़ डॉलर तक आमदनी की उम्मीद है।
विप्रो के सीईओ और प्रबंध निदेशक श्रीनी पलिया ने कहा कि कंपनी ने एक और तिमाही में एक अरब अमेरिकी डॉलर से अधिक के बड़े सौदे हासिल किए।
उन्होंने कहा कि कंपनी के शीर्ष खातों में वृद्धि जारी है, साथ ही ‘अमेरिका 1’ रणनीतिक बाजार इकाई (एसएमयू), बैंक, वित्तीय सेवा और बीमा (बीएफएसआई) और उपभोक्ता क्षेत्रों में वृद्धि हुई।
भाषा पाण्डेय रमण
रमण

Facebook



