विप्रो का दूसरी तिमाही में शुद्ध लाभ मामूली बढ़त के साथ 3,246 करोड़ रुपये पर

विप्रो का दूसरी तिमाही में शुद्ध लाभ मामूली बढ़त के साथ 3,246 करोड़ रुपये पर

विप्रो का दूसरी तिमाही में शुद्ध लाभ मामूली बढ़त के साथ 3,246 करोड़ रुपये पर
Modified Date: October 16, 2025 / 08:02 pm IST
Published Date: October 16, 2025 8:02 pm IST

नयी दिल्ली, 16 अक्टूबर (भाषा) सूचना प्रौद्योगिकी सेवा कंपनी विप्रो का चालू वित्त वर्ष 2025-26 की दूसरी तिमाही में एकीकृत शुद्ध लाभ मामूली बढ़त के साथ 3,246.2 करोड़ रुपये रहा।

कंपनी ने बृहस्पतिवार को शेयर बाजारों को इस तिमाही नतीजे की सूचना दी। उसने वित्त वर्ष 2024-25 की समान तिमाही में 3,208.8 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था।

 ⁠

इसके साथ ही विप्रो ने एआई क्षेत्र में अपनी प्रतिबद्धता को मजबूत करते हुए ‘विप्रो इंटेलिजेंस’ पेश किया, जो एआई-समर्थित मंचों, समाधानों और सेवाओं का एक एकीकृत समूह है।

समीक्षाधीन तिमाही में कंपनी की परिचालन आय पिछले वर्ष की इसी अवधि की तुलना में 1.7 प्रतिशत बढ़कर 22,697.3 करोड़ रुपये हो गई।

अप्रैल-जून तिमाही की तुलना में सितंबर तिमाही में कंपनी के शुद्ध लाभ में 2.5 प्रतिशत की गिरावट आई जबकि राजस्व में 2.5 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।

विप्रो के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) एवं प्रबंध निदेशक श्रीनिवास पलिया ने कहा कि मांग का माहौल मजबूत बना हुआ है और विवेकाधीन खर्च कृत्रिम मेधा (एआई) से संबंधित परियोजनाओं की ओर स्थानांतरित हो रहा है।

उन्होंने कहा कि विप्रो इस बदलाव का लाभ उठाकर एआई-आधारित समाधान, परामर्श सेवाएं और व्यवसाय संचालन में सुधार के क्षेत्र में अपनी स्थिति मजबूत कर रही है।

विप्रो ने पिछली तिमाही में 2,260 कर्मचारियों को अपने साथ जोड़ा जिससे उसके कर्मचारियों की कुल संख्या बढ़कर 235,492 हो गई।

कंपनी के मुख्य मानव संसाधन अधिकारी ( सीएचआरओ) सौरभ गोविल ने आगामी तिमाहियों में भर्ती को लेकर कोई निश्चित आंकड़ा नहीं दिया, लेकिन उन्होंने कहा कि मांग के आधार पर कंपनी भर्ती जारी रखेगी और कॉलेजों में कैंपस प्लेसमेंट के लिए भी जाती रहेगी।

एच1बी वीज़ा पर बढ़े शुल्क के बारे में गोविल ने कहा कि विप्रो के लगभग 80 प्रतिशत अमेरिकी कर्मचारी स्थानीय हैं और कंपनी को इस फैसले का सीमित प्रभाव ही पड़ने की उम्मीद है।

भाषा योगेश प्रेम

प्रेम


लेखक के बारे में