यस बैंक को तीसरी तिमाही में 151 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ

यस बैंक को तीसरी तिमाही में 151 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ

यस बैंक को तीसरी तिमाही में 151 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ
Modified Date: November 29, 2022 / 08:30 pm IST
Published Date: January 22, 2021 1:37 pm IST

नयी दिल्ली, 22 जनवरी (भाषा) निजी क्षेत्र के यस बैंक ने चालू वित्त वर्ष की दिसंबर, 2020 में समाप्त तीसरी तिमाही में 150.71 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया है।

इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में डूबा कर्ज बढ़ने की वजह से बैंक को 18,654 करोड़ रुपये का रिकॉर्ड घाटा हुआ था।

शेयर बाजारों को भेजी सूचना में बैंक ने कहा कि तिमाही के दौरान उसकी कुल आय बढ़कर 6,518.37 करोड़ रुपये पर पहुंच गई, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 6,268.50 करोड़ रुपये थी।

 ⁠

तिमाही के दौरान बैंक की सकल गैर-निष्पादित आस्तियां (एनपीए) घटकर कुल ऋण का 15.36 प्रतिशत रह गईं, जो एक साल पहले समान तिमाही में 18.87 प्रतिशत थीं।

इसी तरह बैंक का शुद्ध एनपीए भी घटकर 4.04 प्रतिशत रह गया, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 5.97 प्रतिशत था।

इसके चलते बैंक का कर और आकस्मिक खर्च को छोड़कर अन्य प्रावधान घटकर 2,198.84 करोड़ रुपये रह गया, जो एक साल पहले समान तिमाही में 24,765.73 करोड़ रुपये था।

इस बीच, बैंक के निदेशक मंडल ने इक्विटी या ऋण के जरिये 10,000 करोड़ रुपये जुटाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है।

भाषा अजय अजय मनोहर

मनोहर


लेखक के बारे में