यस बैंक का तीसरी तिमाही में शुद्ध लाभ 80 प्रतिशत बढ़ा

यस बैंक का तीसरी तिमाही में शुद्ध लाभ 80 प्रतिशत बढ़ा

  •  
  • Publish Date - January 22, 2022 / 08:00 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:04 PM IST

नयी दिल्ली, 22 जनवरी (भाषा) फंसे कर्ज के एवज में किए जाने वाले वित्तीय प्रावधान में कमी आने से निजी क्षेत्र के ऋणदाता यस बैंक का दिसंबर 2021 में खत्म तिमाही में समेकित शुद्ध लाभ करीब 80 फीसदी बढ़कर 265.46 करोड़ रुपये हो गया।

तीसरी तिमाही में बैंक की ब्याज से अर्जित शुद्ध आय 31 फीसदी घटकर 1,764 करोड़ रुपये रह गई जबकि ब्याज से शुद्ध लाभ 0.25 फीसदी बढ़ा है। समीक्षाधीन अवधि में बैंक का लाभ 77 फीसदी वृद्धि के साथ 266.43 करोड़ रुपये रहा।

यस बैंक के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी प्रशांत कुमार ने शनिवार को तीसरी तिमाही के नतीजे जारी करते हुए कहा कि बैंक ने अगले वित्त वर्ष के ऋण वृद्धि मार्गदर्शन को पहले के 15 प्रतिशत से घटाकर 10 प्रतिशत कर दिया है।

फंसे कर्जों के लिए वित्तीय प्रावधान 82 फीसदी की गिरावट के साथ 375 करोड़ रुपये रहा जो एक वर्ष पहले की समान अवधि में 2,089 करोड़ रुपये था।

कुल कर्ज में बैंक की सकल गैर-निष्पादित परिसंपत्ति (एनपीए) घटकर 14.65 फीसदी हो गई जो एक वर्ष पहले 15.36 फीसदी थी।

भाषा मानसी प्रेम