इन आसान तरीकों से बुक करें गैस सिलेंडर, पैसों की बचत के साथ मिलेंगे ये फायदे

Benefits of online gas booking : पहले गैस बुक करने के लिए लंबी लाइन और थका देने वाले प्रोसेस से होकर गुजरना पड़ता था, लेकिन अब ज्यादातर गैस प्रदाता ग्राहकों को ऑनलाइन गैस सिलेंडर बुक करने की अनुमति देते हैं, जिससे उनकी सेवाएं अधिक उपभोक्ता-अनुकूल और पारदर्शी हो जाती हैं।

इन आसान तरीकों से बुक करें गैस सिलेंडर, पैसों की बचत के साथ मिलेंगे ये फायदे

Holi Par Milega Free LPG Cylinde

Modified Date: December 25, 2022 / 04:44 pm IST
Published Date: December 25, 2022 4:44 pm IST

नई दिल्ली। Benefits of online gas booking : दुनिया में जैसे-जैसे डिजिटल का विस्तार होता जा रहा है, वैसे -वैसे लोगों के लिए बहुत से काम भी आसान हो गए हैं। मोबाइल रिचार्ज से लेकर आधार अपडेट कराने तक की प्रक्रिया आनलाइन होने लगी हा। ऐसे में अब गैस सिलेंडर बुकिंग का काम भी काफी आसान हो गया है।

Jio का न्यू ईयर धमाका, इस प्लान के साथ फ्री मिल रहा 75GB डेटा

ऑनलाइन गैस बुकिंग के फायदे

ऑनलाइन तरीके से गैस बुकिंग के कई फायदे भी हैं। इशमें सबसे बड़ा फायदा यह है कि ऑनलाइन गैस बुकिंग घर बैठे ही की जा सकती है। इसके लिए कहीं जाने की आवश्यकता नहीं है। बता दे कि ऑनलाइन बुकिंग के लिए कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं लिया जाता है, वहीं एलपीजी रिफिल बुक करने का सुरक्षित और सुविधाजनक तरीका है। इसके साथ ही ऑनलाइन गैस बुकिंग करने से लोगों को कैशबैक मिलता है, जिससे लोगों को फायदा भी होता है।

 ⁠

सर्दियों में इन उपायों से छूमंतर हो जाएंगे डैंड्रफ, नींबू के साथ बस इन चीजों को करना होगा शामिल

वितरण ट्रैकिंग सेवा उपलब्ध

इसके अलावा गैस एजेंसी जाने या वितरक के साथ लगातार फॉलो-अप करने का कोई झंझट नहीं है. गैस सिलेंडर कभी भी, कहीं भी बुक किया जा सकता है। इसके साथ ही इसकी आसान भुगतान विधि है और वितरण ट्रैकिंग सेवा उपलब्ध है। ऑनलाइन गैस सिलेंडर बुक करना है तो आप जिस कंपनी का सिलेंडर ले रहे हैं, उसकी आधिकारि वेबसाइट पर जा सकते हैं। इसके अलावा थर्ड पार्टी ऐप्स जैसे- पेटीएम, फोनपे, अमेजन, फ्रीचार्ज आदि से भी सिलेंडर बुक किया जा सकता है।

साल के अंतिम सप्ताह इन 5 राशि के जातकों पर जमकर होगी पैसों की बारिश, बरसेगी मां लक्ष्मी की विशेष कृपा

ऐसे करें बुक

मान लीजिए कि आपके घर में भारत गैस का सिलेंडर आता है तो आप गैस सिलेंडर बुकिंग के लिए भारत गैस (https://my.ebharatgas.com/bharatgas/Home/Index) की आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं।

इसके बाद Quick Book & Pay चुनना होगा।

इसके बाद एलपीजी आईडी या मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा, जो खाते में रजिस्टर है।

अब कैप्चा दर्ज करें और ‘Continue’ पर क्लिक करें।

इसके बाद गैस सिलेंडर बुक करने के लिए अगले पेज पर दिए गए चरणों का पालन करें।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें


लेखक के बारे में