जेडसीएल केमिकल को दो हजार करोड़ रुपये में खरीदेगी ऐडवेंट इंटरनेशनल: पारिख घराना

जेडसीएल केमिकल को दो हजार करोड़ रुपये में खरीदेगी ऐडवेंट इंटरनेशनल: पारिख घराना

जेडसीएल केमिकल को दो हजार करोड़ रुपये में खरीदेगी ऐडवेंट इंटरनेशनल: पारिख घराना
Modified Date: November 29, 2022 / 07:55 pm IST
Published Date: March 11, 2021 12:45 pm IST

नयी दिल्ली, 11 मार्च (भाषा) दवा कंपनी जेडसीएल केमिकल्स लिमिटेड (जेडसीएल) के संस्थापक व प्रवर्तक पारिख घराने ने बृहस्पतिवार को कहा कि वैश्विक निजी इक्विटी निवेशक कंपनी एडवेंट इंटरनेशनल उनकी कंपनी का 2,000 करोड़ रुपये में पूर्ण अधिग्रहण करेगी।

पारिख परिवार ने जेडसीएल में अपनी पूरी 80 प्रतिशत हिस्सेदारी 1,610 करोड़ रुपये में बेचने का बाध्यकारी समझौता किया है। समझौते पर पिछले महीने हस्ताक्षर किये गये।

मॉर्गन स्टेनली प्राइवेट इक्विटी एशिया ने 2016 में 150 करोड़ रुपये में जेडसीएल में 20 प्रतिशत हिस्सेदारी का अधिग्रहण किया था। उसने भी अपनी हिस्सेदारी 390 करोड़ रुपये में बेच दी है।

 ⁠

जेडसीएल को पहले झंडू केमिकल्स लिमिटेड के रूप में जाना जाता था।

पारिख घराने ने 2008 में झंडू फार्माश्यूटिकल्स से जेडसीएल का अधिग्रहण किया था।

भाषा सुमन मनोहर

मनोहर


लेखक के बारे में