जोमैटो को 11.82 करोड़ रुपये का कर नोटिस

जोमैटो को 11.82 करोड़ रुपये का कर नोटिस

जोमैटो को 11.82 करोड़ रुपये का कर नोटिस
Modified Date: April 20, 2024 / 03:01 pm IST
Published Date: April 20, 2024 3:01 pm IST

नयी दिल्ली, 20 अप्रैल (भाषा) ऑनलाइन ऑर्डर लेकर खाना पहुंचाने वाले मंच जोमैटो को जीएसटी प्राधिकरण से 11.82 करोड़ रुपये की कर मांग और जुर्माना देने का आदेश मिला है।

कंपनी के जुलाई 2017 से मार्च 2021 के बीच भारत के बाहर स्थित उसकी सहायक कंपनियों को दी गई निर्यात सेवाओं के संबंध में यह नोटिस मिला।

यह आदेश अतिरिक्त आयुक्त, केंद्रीय वस्तु एवं सेवा कर, गुरुग्राम ने जारी किया। इसमें 5,90,94,889 रुपये की जीएसटी मांग के अलावा 5,90,94,889 रुपये का ब्याज और जुर्माना शामिल है।

 ⁠

जोमैटो ने शुक्रवार देर शाम शेयर बाजार को बताया कि कंपनी उचित प्राधिकारी के समक्ष आदेश के खिलाफ अपील दायर करेगी।

भाषा पाण्डेय

पाण्डेय


लेखक के बारे में