Zomato Intercity Order: हैदराबाद से गुरुग्राम मंगाई बिरियानी का पैकेट देख कस्टमर हुआ हैरान, ट्वीटर पर लिख दी ये बात …जानें पूरी खबर

कस्टमर ने हैदराबाद की फेमस बिरियानी की चाह में गुरुग्राम से ऑर्डर प्लेस किया था। ऑर्डर प्लेस करने के बाद व्यक्ति बेसबरी से इंकार करने लगा। लेकिन ऑर्डर पहुंचने के बाद

Zomato Intercity Order: हैदराबाद से गुरुग्राम मंगाई बिरियानी का पैकेट देख कस्टमर हुआ हैरान, ट्वीटर पर लिख दी ये बात …जानें पूरी खबर
Modified Date: November 29, 2022 / 08:26 pm IST
Published Date: September 9, 2022 12:48 pm IST

Zomato Intercity Order: भारतीय के लगभग सारे शहरो में मौजूद जोमैटो फूड कंपनी ने कस्टमर के लिए नया ऑफर लांच किया है। जिसका यूजर्स अच्छा रिस्पांस भी दे रहे है। आपको बता दें कि कुछ समय पहले जोमैटो इंडिया ने इंटर सिटी फूड ऑर्डर स्कीम लांच करी है। जिसमें आप देश के किसी भी शहर में बैठ कर किसी भी शहर की फेमस डिस का आनंद उठा सकते है। फिलहाल कंपनी ने यह सुविधा केवल दो शहरों यानी दिल्ली और गुरुग्राम में शुरू की है, इसकी सफलता के बाद ही कंपनी इसे धीरे-धीरे बाकी शहरों में लॉन्च करेगी। जोमैटो का इंटर सिटी ऑर्डर  की पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।

Read More: पीएम मोदी को सीएम बताएंगे ये खास प्लान, जानिए प्रदेश में कौन देने जा रहा है दस्तक? 

आपको बता दें कि एक कस्टमर ने हैदराबाद की फेमस बिरियानी की चाह में गुरुग्राम से ऑर्डर प्लेस किया था। ऑर्डर प्लेस करने के बाद व्यक्ति बेसबरी से इंकार करने लगा। लेकिन ऑर्डर पहुंचने के बाद व्यक्ति देखर हैरान हो गया। उसके पैकेट में बिरयानी के बजाय के सालन की डिब्बा निकला। जिसको देखर ग्राहक आग बबूला हो गया। कंपनी ने इस सेवा का नाम है ‘इंटरसिटी लीजेंड्स’। इस फैसिलिटी के जरिए ग्राहक लखनऊ में बैठकर कोलकाता के रसगुल्ले मंगवा सकते हैं।

 ⁠

Read More: IBC Open Window: संघ की कड़ाही में आखिर पक क्या रहा है? क्यों भागवत चार दिन पहले रायपुर आ बैठे हैं? Insights of meeting 

ट्वीटर पर की  शिकायत

कस्टमर ने ट्वीटर पर फोटो शेयर करते हुए लिखा कि ‘होटल शादाब से जोमैटो इंटरस्टेट लीजेंड सर्विस  का इस्तेमाल करते हुए चिकन बिरयानी का ऑर्डर दिया, लेकिन मुझे बिरयानी की जगह एक छोटा सा सालन की डिब्बा मिला। मेरे डिनर प्लान पर पानी फिर गया है। शख्स का नाम प्रतीक कंवल बताया जा रहा है। जो पॉलिटिकल पॉलिसी एडवाइजर है।

Read More: 09 September Live Update: मनेन्द्रगढ़ पहुंचे सीएम भूपेश बघेल, नए जिले का करेंगे शुभारंभ


लेखक के बारे में