Zomato Share Price: इस स्टॉक में दिखेगा तेज तूफान! जानें टारगेट प्राइस और उड़ान का अनुमान – NSE: ZOMATO, BSE: 543320

Zomato Share Price: इस स्टॉक में दिखेगा तेज तूफान! जानें टारगेट प्राइस और उड़ान का अनुमान

Zomato Share Price: इस स्टॉक में दिखेगा तेज तूफान! जानें टारगेट प्राइस और उड़ान का अनुमान – NSE: ZOMATO, BSE: 543320

(Zomato Share Price, Image Source: IBC24)

Modified Date: April 24, 2025 / 08:38 pm IST
Published Date: April 24, 2025 8:38 pm IST
HIGHLIGHTS
  • जोमैटो के शेयर में -1.02% की गिरावट दर्ज हुई।
  • 52 हफ्ते का हाई 304.70 और लो 146.30 रुपये है।
  • ICICI Securities ने शेयर में 30.91% की संभावित तेजी बताई है।

Zomato Share Price: गुरुवार, 24 अप्रैल 2025 को ग्लोबल बाजारों से मिले-जुले संकेतों के बीच भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत गिरावट के साथ हुई। बीएसई सेंसेक्स 315 अंक गिरकर 79,801.43 पर पहुंचा, जबकि एनएसई निफ्टी 82 अंक टूटकर 24,246.70 पर आ गया। शुरुआती कारोबार में ज्यादातर सेक्टर्स में हल्की कमजोरी देखने को मिली।

जोमैटो के स्टॉक में हल्की गिरावट

आज के कारोबार में जोमैटो लिमिटेड के शेयर में भी थोड़ी गिरावट देखने को मिली। दोपहर 3:30 बजे जोमैटो का स्टॉक -1.02% की गिरावट के साथ 236.80 रुपये पर ट्रेड कर रहा था। दिन की शुरुआत में यह शेयर 237 रुपये पर खुला था और 241.37 रुपये के ऊपरी स्तर तक गया। वहीं, दिन का लो लेवल 235 रुपये रहा।

 ⁠

52 हफ्तों में जबरदस्त उतार-चढ़ाव

जोमैटो लिमिटेड के स्टॉक ने 52 हफ्तों में 146.30 रुपये का लो और 304.70 रुपये का हाई स्तर छुआ है। यानी इस दौरान इसमें अच्छी तेजी और गिरावट दोनों देखने को मिली हैं। आज के कारोबार के दौरान कंपनी का मार्केट कैप घटकर 2.15 लाख करोड़ रुपये हो गया। शेयर आज पूरे दिन 235 से 241.37 रुपये के बीच ट्रेड करता रहा।

ब्रोकरेज फर्म की राय

ब्रोकरेज फर्म ICICI Securities ने जोमैटो के लिए 310 रुपये का टारगेट प्राइस तय किया है। उन्होंने मौजूदा स्तर से 30.91% की संभावित बढ़त का अनुमान लगाते हुए BUY करने की सलाह दी है। निवेशकों को कंपनी के मजबूत बिजनेस मॉडल और फ्यूचर ग्रोथ की वजह से इसमें लॉन्ग टर्म निवेश का अच्छा मौका बताया है।

नोट:- शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन होता है। शेयरों, म्यूचुअल फंड्स और अन्य वित्तीय साधनों की कीमतें बाजार की स्थितियों, आर्थिक परिस्थितियों और अन्य कारकों के आधार पर घट-बढ़ सकती हैं। इसमें पूंजी हानि की संभावना भी शामिल है। इस जानकारी का उद्देश्य केवल सामान्य जागरूकता बढ़ाना है और इसे निवेश या वित्तीय सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

मैं 2018 से पत्रकारिता में सक्रिय हूँ। हिंदी साहित्य में मास्टर डिग्री के साथ, मैंने सरकारी विभागों में काम करने का भी अनुभव प्राप्त किया है, जिसमें एक साल के लिए कमिश्नर कार्यालय में कार्य शामिल है। पिछले 7 वर्षों से मैं लगातार एंटरटेनमेंट, टेक्नोलॉजी, बिजनेस और करियर बीट में लेखन और रिपोर्टिंग कर रहा हूँ।