तीसरी तिमाही में घाटा बढ़ने से जोमैटो का शेयर दो प्रतिशत टूटा
तीसरी तिमाही में घाटा बढ़ने से जोमैटो का शेयर दो प्रतिशत टूटा
नयी दिल्ली, 10 फरवरी (भाषा) ‘ऑनलाइन’ ऑर्डर पर खाने-पीने के सामान की आपूर्ति करने वाली कंपनी जोमैटो का शुक्रवार को दो प्रतिशत टूट गया। कंपनी का चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही का शुद्ध घाटा और बढ़ गया है, जिससे उसका शेयर नीचे आ गया।
बीएसई पर कंपनी का शेयर 2.02 प्रतिशत टूटकर 53.30 रुपये पर बंद हुआ। दिन में कारोबार के दौरान यह 7.4 प्रतिशत के नुकसान से 50.35 रुपये पर आ गया था।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज में कंपनी का शेयर 1.65 प्रतिशत की गिरावट के साथ 53.50 रुपये पर आ गया।
जोमैटो का चालू वित्त वर्ष की दिसंबर तिमाही का एकीकृत शुद्ध घाटा बढ़कर 346.6 करोड़ रुपये हो गया।
भाषा अजय अजय
अजय

Facebook



