जोमैटो 10 मिनट में खाना पहुंचाने वाली सेवा ‘इंस्टेंट’ को बंद नहीं करेगी : कंपनी

जोमैटो 10 मिनट में खाना पहुंचाने वाली सेवा 'इंस्टेंट' को बंद नहीं करेगी : कंपनी

  •  
  • Publish Date - January 24, 2023 / 04:28 PM IST,
    Updated On - January 24, 2023 / 04:28 PM IST

नयी दिल्ली, 24 जनवरी (भाषा) ऑनलाइन ऑर्डर पर खाना पहुंचाने वाली कंपनी जोमैटो अपनी विशिष्ट सेवा इंस्टेंट को बंद नहीं कर रही है बल्कि उसे नए सिरे ब्रांड कर रही है। इंस्टेंट सेवा के तहत उपभोक्ता तक 10 मिनट में खाना पहुंचाया जाता है।

कंपनी के प्रवक्ता ने यह जानकारी दी।

कंपनी की ओर से यह बयान उन खबरों के बाद आया है, जिनमें दावा किया गया था कि कंपनी बाजार में कठित परिस्थितियों के बीच एक साल से भी कम समय पहले पेश की गई ‘इंस्टेंट’ सेवा को बंद करने की योजना बना रही है।

हालांकि, प्रवक्ता ने स्पष्ट किया कि कंपनी इंस्टेंट सेवा के लिए नए मेन्यू पर काम कर रही है।

प्रवक्ता ने कहा, ‘‘इंस्टेंट बंद नहीं हो रही है। हम अपने भागीदारों के साथ नए मेन्यू पर काम कर रहे हैं और व्यापार की छवि बदल रहे हैं। इस फैसले से सेवा से जुड़ा कोई व्यक्ति प्रभावित नहीं हुआ है।’’

जोमैटो ने ‘इंस्टेंट’ सेवा को पिछले साल मार्च में पेश किया था।

भाषा

अनुराग अजय

अजय