जोमैटो का अप्रैल-जून का शुद्ध घाटा आधा होकर 186 करोड़ रुपये पर
जोमैटो का अप्रैल-जून का शुद्ध घाटा आधा होकर 186 करोड़ रुपये पर
नयी दिल्ली, एक अगस्त (भाषा) ऑनलाइन माध्यम से खाद्य वस्तुओं की डिलिवरी करने वाले मंच जोमैटो का एकीकृत शुद्ध घाटा चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में लगभग आधा होकर 186 करोड़ रुपये पर आ गया है।
जोमैटो ने सोमवार को शेयर बाजारों को भेजी सूचना में बताया कि आमदनी बढ़ने की वजह से उसका घाटा कम हुआ है।
कंपनी को इससे पिछले वित्त वर्ष की अप्रैल-जून तिमाही में 360.7 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ था।
कंपनी की परिचालन आय चालू वित्त वर्ष की अप्रैल-जून तिमाही के दौरान बढ़कर 1,582 करोड़ रुपये हो गई। एक साल पहले की इसी तिमाही में यह 916.6 करोड़ रुपये थी।
हालांकि, कंपनी का कुल खर्च भी आलोच्य तिमाही में उछलकर 1,767.7 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में यह 1,259.7 करोड़ रुपये था।
भाषा जतिन अजय
अजय

Facebook



