Government will give subsidy to buy cows || Image- gaonjunction file
Government will give subsidy to buy cows: देहरादून: उत्तराखंड की पुष्कर सिंह धामी की सरकार ने राज्य के पशुपालकों को लेकर बड़ा निर्णय लिया है। सीएम धामी की अगुवाई में बुधवार को हुई उत्तराखंड कैबिनेट की बैठक में सहकारिता, पशुपालन, डेयरी और पर्यटन से जुड़े कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों को हरी झंडी दी गई।
बैठक में लिए गए फैसलों की जानकारी इन्फॉर्मेशन डाइरेक्टर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी। उन्होंने बताया कि कैबिनेट ने सहकारिता विभाग में ब्लॉक से लेकर राज्य स्तर तक ऑडिट कराने के निर्णय पर मुहर लगाई। इस कार्य के लिए उप निबंधक (ऑडिट) लेवल-11 का पद सृजित किया गया है, जो पांच वर्ष की अवधि के लिए प्रतिनियुक्ति से भरा जाएगा। बदरीनाथ धाम मास्टर प्लान के तहत सौंदर्यीकरण कार्यों को भी हरी झंडी दी गई। इसके अंतर्गत दीवारों पर कलात्मक चित्रण (आर्टवर्क) किया जाएगा, जिसमें आईएसबीटी की दीवारें भी शामिल होंगी।
Government will give subsidy to buy cows: पशुपालन विभाग से जुड़े महत्वपूर्ण निर्णय में अनुसूचित जाति के लाभार्थियों को मिलने वाली 90% सब्सिडी वाली गाय योजना को डेयरी विभाग की ‘गंगा गाय योजना’ के साथ मर्ज करने की मंजूरी दी गई। अब इस योजना का लाभ सामान्य वर्ग के लोग भी ले सकेंगे। हालांकि, सामान्य वर्ग को कितनी सब्सिडी मिलेगी, इस पर निर्णय अगली कैबिनेट बैठक में होगा। इसके अतिरिक्त पशुधन प्रसार अधिकारियों के 429 रिक्त पदों को भरने की दिशा में भी कदम बढ़ाया गया है। इनके लिए पूर्व में निर्धारित दो वर्ष की प्रशिक्षण अवधि को घटाकर एक वर्ष करने का निर्णय लिया गया है।
“कैबिनेट बैठक के महत्वपूर्ण निर्णय।” posts CM Office Uttarakhand (@ukcmo) pic.twitter.com/QCMPlecBT9
— Press Trust of India (@PTI_News) June 18, 2025