Big Fall in Stock market: भाजपा के डाउन होते भी अडानी-अम्बानी ने गँवाए अरबों रुपये.. शेयर आएं जमीन पर, बाजार में हाहाकार

अडानी की दौलत और रुतबा घटने का कारण उनकी कंपन‍ियों के शेयर में आई बड़ी ग‍िरावट है। अडानी ग्रीन एनर्जी मंगलवार को 20 प्रत‍िशत टूट गया, जबक‍ि अडानी पावर 17.55 प्रत‍िशत टूट गया।

Big Fall in Stock market: भाजपा के डाउन होते भी अडानी-अम्बानी ने गँवाए अरबों रुपये.. शेयर आएं जमीन पर, बाजार में हाहाकार

Big loss to Adani and Ambani due to election results Big fall in the stock market

Modified Date: June 5, 2024 / 10:42 am IST
Published Date: June 5, 2024 10:42 am IST

मुंबई: लोकसभा चुनाव के नतीजे आ गए हैं। क‍िसी भी पार्टी को बहुमत नहीं म‍िला है। इसका असर मंगलवार के कारोबारी सत्र के दौरान शेयर बाजार पर देखा गया। चार साल में बाजार की सबसे बड़ी ग‍िरावट के बीच न‍िवेशकों के 30 लाख करोड़ रुपये डूब गए हैं। पीएसयू और बैंक‍िंग स्‍टॉक्‍स में जबरदस्‍त ग‍िरावट देखी गई। र‍िलायंस इंडस्‍ट्रीज का शेयर भी ग‍िरकर 3000 रुपये से नीचे आ गया। अडानी ग्रुप के स्‍टॉक्‍स 20 प्रत‍िशत तक टूट गए। इससे अंबानी-अडानी की संपत्‍त‍ि गिरने के साथ ही न‍िवेशकों को भी नुकसान हुआ है।

NDA Meeting Today : कहीं हो न जाए खेला! एक ही फ्लाइट से दिल्ली आ रहे नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव, राजनीतिक गलियारों में मची हड़कंप

Big loss to Adani and Ambani due to election results

मुकेश अंबानी को चुनावी नतीजों वाले एक ही द‍िन में 8.99 अरब डॉलर (75079 करोड़) का तो अडानी को 24.9 अरब डॉलर (करीब 207941 करोड़ रुपये) का नुकसान हुआ है। एक द‍िन पहले ही एग्‍ज‍िट पोल के नतीजों से उत्‍साह‍ित बाजार में 2500 अंक की तेजी देखी गई थी। इस तेजी के साथ अडानी ग्रुप को सोमवार को 11 अरब डॉलर का फायदा हुआ था। बाजार में आ रही तेजी से गौतम अडानी का रुत‍बा भी बढ़ा था और वह दुन‍ियाभर के अरबपत‍ियों की ल‍िस्‍ट में चढ़कर 11वें नंबर पर पहुंच गए थे।

 ⁠

Big fall in the stock market

अडानी की संपत्‍त‍ि और रुतबे पर असर

लेक‍िन मंगलवार को बाजार में आई बड़ी ग‍िरावट का असर अडानी की संपत्‍त‍ि के साथ उनके रुतबे पर भी देखा गया। गौतम अडानी ब्‍लूमबर्ग ब‍िलेन‍ियर इंडेक्‍स के अरबपत‍ियों की सूची में 11वें पायदान से ग‍िरकर 15वें नंबर पर आ गए हैं। उनकी संपत्‍त‍ि घटकर 97.5 अरब डॉलर रह गई है। अडानी के नीचे आने का फायदा अंबानी को म‍िला है और वह अरबपत‍ियों की ल‍िस्‍ट में 12वें पायदान से चढ़कर 11वें नंबर पर पहुंच गए हैं। हालांक‍ि उनकी संपत्‍त‍ि में भी ग‍िरावट आई है।

Live Firing In Meerut : बच्चों के सामने ही पिता को मारी गोली, घटना का खौफनाक वीडियो आया सामने, मचा हड़कंप 

अडानी ग्रुप के शेयर धराशायी

अडानी की दौलत और रुतबा घटने का कारण उनकी कंपन‍ियों के शेयर में आई बड़ी ग‍िरावट है। अडानी ग्रीन एनर्जी मंगलवार को 20 प्रत‍िशत टूट गया, जबक‍ि अडानी पावर 17.55 प्रत‍िशत टूट गया। इसी तरह अडानी एंटरप्राइजेज 19.07 प्रत‍िशत, अडानी पोर्ट 21.40 प्रत‍िशत और अडानी टोटल गैस 18.53 प्रत‍िशत नीचे आया। अडानी विल्मर के शेयर में सबसे कम 10 प्रत‍िशत की ग‍िरावट आई है। अडानी ग्रुप के शेयर अडानी एनर्जी सॉल्यूशन, एसीसी, एनडीटीवी और अंबुजा सीमेंट में भी तेज ग‍िरावट आई। इन सबमें में गिरावट से अडानी को 24.9 अरब डॉलर का नुकसान हुआ है।

इस बार देश में बनेगी किसकी सरकार? पीएम के तौर पर कौन है आपकी पसंद? आप भी दें अपनी राय IBC24 के एग्जिट पोल सर्वे में
देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक
Follow the IBC24 News channel on WhatsApp


लेखक के बारे में

A journey of 10 years of extraordinary journalism.. a struggling experience, opportunity to work with big names like Dainik Bhaskar and Navbharat, priority given to public concerns, currently with IBC24 Raipur for three years, future journey unknown