12 वीं पास के लिए सरकारी नौकरी का सुनहरा मौका! इस विभाग ने मांगे आवेदन, 56 हजार होगी सैलरी ..जानें पूरी खबर

नर्स से लेकर एक्सरे टेक्नीशियन तक, क्लर्क से लेकर सैनिटरी इंस्पेक्टर तक कई पदों के लिए आवेदन मांगे गए हैं

12 वीं पास के लिए सरकारी नौकरी का सुनहरा मौका! इस विभाग ने मांगे आवेदन, 56 हजार होगी सैलरी ..जानें पूरी खबर

Teacher bharti latest news

Modified Date: December 6, 2022 / 07:37 pm IST
Published Date: December 6, 2022 7:34 pm IST

Government Job : सरकारी नौकरी की तलास में मशक्कत कर रहे युवाओं के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई हैं, वो है Cantonment Board  में कई पदों पर भर्ती। जी हैं उत्तर प्रदेश के Lucknow Cantonment Board  ने कई पदों के लिए आवेदन पत्र जारी किए हैं जिसमें अलग अलग योग्यता के अनुसार व्यक्ति अप्लाई कर सकता हैं।

कंटोनमेंट बोर्ड की ओर से जारी किए गए आवेदन में टीचर तक, नर्स से लेकर एक्सरे टेक्नीशियन तक, क्लर्क से लेकर सैनिटरी इंस्पेक्टर तक कई पदों के लिए आवेदन मांगे गए हैं जिस पर आवदेन के लिए  इस पते  पर जा कर अप्लाई कर सकते हैं। आवेदन के लिए यहां क्लिक करें 

Read More: युवक को 300 रुपये मांगना पड़ गया भारी, दोस्तों ने दी ऐसी खौफनाक सजा, देखें वीडियो 

 ⁠

Cantonment Board Lucknow: वैकेंसी की डीटेल

Government Job  जिन पदों पर भर्ती की जा रही है, उनकी डीटेल यहां दी गई है साथ ही साथ आपको जरुरी योग्यता के बारे में भी बताया गया हैं।  1) जूनियर इंजीनियर – 1 पद है. उम्र सीमा 21 से 30 साल तक है। 12वीं पास करने के बाद सिविल इंजीनियरिंग में तीन साल का डिप्लोमा करने वाले उम्मीदवार इस Job के लिए अप्लाई कर सकते हैं। 2) असिस्टेंट इंजीनियर – 1 पद है. उम्र सीमा 21 से 30 साल तक है। अगर आपने सिविल इंजीनियरिंग में बीई या बीटेक किया है, तो इस नौकरी के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

3) हॉर्टिकल्चर इंस्पेक्टर – 1 पद है, उम्र सीमा 21 से 30 साल तक है। बीएससी एग्रीकल्चर या बीएससी बालोयॉजी की पढ़ाई करने वाले युवा इस सरकारी जॉब का फॉर्म भर सकते हैं। 4) सैनिटरी इंस्पेक्टर – 1 पद है. उम्र 21 से 30 साल तक के बीच होनी चाहिए। बीएससी केमिस्ट्री या एग्रीकल्चर या एनिमल हस्बेंडरी की पढ़ाई करने वाले या फिर सैनिटेशन और पब्लिक हाईजीन में डिप्लोमा करने वाले इसका फॉर्म भर सकते हैं।

5)असिस्टेंट टीचर – कुल 8 पद हैं। जेनरल कैटेगरी के लिए उम्र सीमा 21 से 30 साल है. एससी के लिए 21 से 35 साल है। किसी भी सब्जेक्ट में ग्रेजुएशन करने के बाद टीईटी या सीटीईटी प्राइमरी लेवल एग्जाम पास कर चुके कैंडिडेट्स अप्लाई कर सकते हैं।  इसके अलावा आपने डीएलएड (बीटीसी एग्जाम) पास किया हो या फिर बीटीसी कोर्स के बाद 2 साल शिक्षा मित्र रहे हों या फिर डिप्लोमा इन एजुकेशन किया हो या 2 साल का स्पेशल बीटीसी किया हो।

7) फार्मासिस्ट – 1 पद है, उम्र सीमा 21 से 30 के बीच रखी गई है। साइंस से इंटर (12वीं) करने के बाद फार्मेसी में डिप्लोमा करने वाले अप्लाई कर सकते हैं. स्टेट फार्मेसी काउंसिल या स्टेट मेडिकल फैकल्टी में रजिस्ट्रेशन जरूरी है. टेरिटोरियल आर्मी में 2 साल का अनुभव या NCC B सर्टिफिकेट होना चाहिए।

Read More: भाजपा को जीतना जरूरी! जीत के बाद तोड़ देगी ये बड़ा रिकॉर्ड, गुजरातियों के हाथ में पार्टी की किस्मत 


लेखक के बारे में