Provisional Answer key clat 2023: जारी हुई प्रोविजनल आंसर key, एक क्लिक में यहां से करें डाउनलोड
Clat Provisional Answer key out 2023: कंसोर्टियम ने CLAT 2023 की आंसर की जारी करते हुए कहा कि Question Booklet की चार अलग-अलग सिरीज जारी की गई हैं, जिसका इस्तेमाल क्लैट 2023 की परीक्षा के दौरान किया गया था।
Provisional answer key released, download by visiting consortiumofnlus.ac.in
नई दिल्ली। Clat Provisional Answer key out 2023: कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट 18 दिसंबर को नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीज के कंसोर्टियम द्वारा आयोजित किया गया था, वहीं अब इसकी प्रोविजनल आंसर की भी जारी कर दी गई है। कंसोर्टियम ने क्लैट 2023 की अंडरग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट परीक्षाओं के लिए मास्टर क्वेश्चेन बुकलेट भी उपलब्ध कराई है। इतना ही नहीं छात्र CLAT 2023 की आधिकारिक वेबसाइट – consortiumofnlus.ac.in पर जाकर प्रश्न पत्र और उत्तर कुंजी डाउनलोड कर सकते हैं।
जारी हुई सभी सिरीज
Clat Provisional Answer key out 2023: जानकारी के लिए बता दें कि CLAT 2023 का आयजन 23 राज्यों और दो केंद्र शासित प्रदेशों के 127 परीक्षा केंद्रों पर हुआ था, वहीं क्लैट यूजी के लिए रजिस्टर्ड 93.6 % छात्र परीक्षा के लिए उपस्थित हुए थे। जबकि 91.7 प्रतिशत छात्रों ने क्लैट पीजी की परीक्षा दी थी। वहीं कंसोर्टियम ने CLAT 2023 की आंसर की जारी करते हुए कहा कि Question Booklet की चार अलग-अलग सिरीज जारी की गई हैं, जिसका इस्तेमाल क्लैट 2023 की परीक्षा के दौरान किया गया था।
उम्र बढ़ने के साथ कितनी याददाश्त कम होना सामान्य..? रिपोर्ट में हुआ चौंकाने वाला खुलासा
आपत्ती दर्ज करने का समय
Clat Provisional Answer key out 2023: छात्र क्लैट 2023 की आंसर की को चैलेंज करते हुए अपनी आपत्तियां दर्ज करवा सकते हैं। क्लैट 2023 आंसर की चैलेंज विंडो आज 19 दिसंबर को सुबह 9 बजे से एक्टिव हो गई है, जो 20 दिसंबर (सुबह 9 बजे) तक एक्टिव रहेगी।
Vivo X90 Series: इस दिन लॉन्च होगी वीवो की एक्स 90 सीरीज, फीचर्स और कीमत जानकर उड़ जाएंगे आपके होश
Clat Provisional Answer key out 2023: ऐसे डाउनलोड करें क्लैट 2023 आंसर की
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट – consortiumofnlus.ac.in पर जाएं।
- इसके बाद दिए गए CLAT 2023 Answer Key के लिंक पर क्लिक करें।
- अब आपके सामने आपकी आंसर की आ जाएगी. यहां आपने आंसर का मिलान कर स्कोर कैल्कुलेट करें।

Facebook



