आज आयोजित होगी टीईटी की परीक्षा,अभ्यर्थी इन बातों का रखें ध्यान, नहीं तो….

आज आयोजित होगी टीईटी की परीक्षा, अभ्यर्थी इन बातों का रखे ध्यान : TET exam will be held today, candidates should keep these things

आज आयोजित होगी टीईटी की परीक्षा,अभ्यर्थी इन बातों का रखें ध्यान, नहीं तो….

top 5 hard exam

Modified Date: November 29, 2022 / 08:49 pm IST
Published Date: September 18, 2022 8:51 am IST

रायपुर । आज राजधानी रायपुर में शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) का आयोजन किया गया है। जिसमें लगभग साढ़े चार लाख अभ्यर्थी शामिल होने वाले है। परीक्षा के लिए सभी जिलों में केंद्र बनाए गए है। बताया जा रहा है कि परीक्षा का आयोजन दो पाली में किया जाएगा। पहली पाली की परीक्षा सुबह 9.30 से दोपहर 12.15 बजे तक चलेगी। वहीं दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 2.00 से शाम 4.45 बजे तक चलेगी।

इन बातों का रखे ध्यान

  • छात्रों को रिपोर्टिंग समय के अनुसार ही परीक्षा केंद्र पर पहुंचना होगा।
  • गेट बंद होने के बाद छात्रों को एग्जाम सेंटर (Exam Centre) में प्रवेश करने की अनुमति नहीं दी जाएगी.
  • परीक्षा केंद्र पर एडमिट कार्ड 2022 के अलावा छात्रों को अपने साथ एक और फोटो आईडी प्रूफ जैसे – आधार कार्ड, पैन कार्ड व वोटर आईडी कार्ड आदि लेकर जाना होगा।
  • छात्रों को परीक्षा केंद्र पर रोल नंबर दर्शाने वाली सीटें आवंटित की जाएंगी, जिसके बाद उन्हें रोल नंबर के अनुसार अपने बैठने की जगह की पहचान करनी होगी।
  • किसी भी छात्र को कोई भी उपकरण जैसे – ज्योमेट्री, पेंसिल बॉक्स, हैंडबैग, पर्स या किसी भी प्रकार का कागज, स्टेशनरी, पाठ्य सामग्री एग्जाम सेंटर में ले जाने की अनुमति नहीं है।
  • छात्रों को कोई भी इलेक्ट्रॉनिक गैजेट जैसे – मोबाइल फोन, ईयरफोन, माइक्रोफोन, पेजर, कैलकुलेटर, डॉक्यूपेन, स्लाइड रूल्स, लॉग टेबल, कैमरा, टेप रिकॉर्डर या अन्य इलेक्ट्रॉनिक आइटम को एग्जाम सेंटर में ले जाने की अनुमति नहीं है।

 ⁠

लेखक के बारे में