रायपुर: Atmanand School Board topper list 2023 छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने आज 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा के परिणाम जारी कर दिया है। परीक्षार्थी सीजीबीएसई बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cgbse.nic.in या results.cg.nic.in पर रिजल्ट चेक कर सकते हैं।
cgbse.nic.in आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ बोर्ड ने इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षाएं 01 मार्च से 31 मार्च के बीच आयोजित की थीं। वहीं छत्तीसगढ़ बोर्ड 10वीं कक्षा की परीक्षाएं 02 मार्च से 24 मार्च के बीच आयोजित की गई थीं। जिसका परिणाम आज जारी हो गया है।
बता दें कि 12वीं बोर्ड में रायगढ़ की विधि भोसले ने टॉप किया है। विधि ने 491 अंक पाकर 98 प्रतिशत स्कोर किया है। वहीं, 10वीं बोर्ड में जशपुर के राहुल यादव ने टॉप किया है। राहुल ने 98.83 प्रतिशत अंक प्राप्त कर पहला स्थान बनाया है।
लेकिन इस बीच खबर आ रही है कि 10वीं बोर्ड के टॉप 10 में स्थान बनाने वाले छात्रों में से 4 छात्र स्वामी आत्मानंद स्कूल में पढ़ने वाले हैं। बता दें कि स्वामी आत्मानंद स्कूल भूपेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजना में से एक है और आज इस स्कूल के छात्रों ने साबित कर दिया कि चाह है तो राह है।