Atmanand School Board topper list 2023: 10वीं बोर्ड में टॉप 10 छात्रों में से 4 स्वामी आत्मानंद स्कूल से, मील का पत्थर साबित हुई भूपेश सरकार की पहल

10वीं बोर्ड में टॉप 10 छात्रों में से 4 स्वामी आत्मानंद स्कूल से, मील का पत्थर साबित हुई भूपेश सरकार की पहल! cgbse.nic.in

  •  
  • Publish Date - May 10, 2023 / 01:18 PM IST,
    Updated On - May 10, 2023 / 02:04 PM IST

रायपुर: Atmanand School Board topper list 2023 छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने आज 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा के परिणाम जारी कर दिया है। परीक्षार्थी सीजीबीएसई बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cgbse.nic.in या results.cg.nic.in पर रिजल्ट चेक कर सकते हैं।

Read More: CG Board 10th-12th Result 2023 released: 10वीं के छात्र राहुल यादव ने मारी बाजी, पूरे प्रदेश में किया टॉप 

cgbse.nic.in आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ बोर्ड ने इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षाएं 01 मार्च से 31 मार्च के बीच आयोजित की थीं। वहीं छत्तीसगढ़ बोर्ड 10वीं कक्षा की परीक्षाएं 02 मार्च से 24 मार्च के बीच आयोजित की गई थीं। जिसका परिणाम आज जारी हो गया है।

Read More: CG Board 10th-12th Result 2023: 12वीं बोर्ड में इन छात्रों ने किया टॉप, देखिए टॉपर्स की सूची

बता दें कि 12वीं बोर्ड में रायगढ़ की विधि भोसले ने टॉप किया है। विधि ने 491 अंक पाकर 98 प्रतिशत स्कोर किया है। वहीं, 10वीं बोर्ड में जशपुर के राहुल यादव ने टॉप किया है। राहुल ने 98.83 प्रतिशत अंक प्राप्त कर पहला स्थान बनाया है।

लेकिन इस बीच खबर आ रही है कि 10वीं बोर्ड के टॉप 10 में स्थान बनाने वाले छात्रों में से 4 छात्र स्वामी आत्मानंद स्कूल में पढ़ने वाले हैं। बता दें कि स्वामी आत्मानंद स्कूल भूपेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजना में से एक है और आज इस स्कूल के छात्रों ने साबित कर दिया कि चाह है तो राह है।

मोबाइल पर 4 स्टेप्स में चेक करें छत्तीसगढ़ बोर्ड रिजल्ट:

  • स्टेप 1- रिजल्ट जारी होने के बाद ऑफिशियल वेबसाइट results.cg.nic.in या cgbse.nic.in पर जाएं।
  • स्टेप 2- अब रिजल्ट्स 2023 टैब पर क्लिक करें।
  • स्टेप 3- इसके बाद 10वीं कक्षा रिजल्ट या 12वीं कक्षा रिजल्ट 2023 पर क्लिक करें।
  • स्टेप 4- अब नया पेज खुलेगा।
  • स्टेप 5- जिसमें अपना रोल नंबर, जन्मतिथि आदि की जानकारी भरकर सबमिट करें।
  • सबमिट बटन प्रेस करते ही रिजल्ट आपके सामने होगा, जिसे आप सेव कर सकते हैं या प्रिंटआउट ले सकते हैं।