results.cg.nic.in: पहली से टॉप कर रही टॉपर बेटी झरना साहू, पिता हैं प्यून, तो माता चलातीं हैं छोटी सा दुकान

पहली से टॉप कर रही टॉपर बेटी झरना साहू, पिता हैं प्यून, तो माता चलातीं हैं छोटा सा दुकान! results.cg.nic.in

  •  
  • Publish Date - May 10, 2023 / 02:28 PM IST,
    Updated On - May 10, 2023 / 02:35 PM IST

रायपुर: results.cg.nic.in छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने आज 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा के परिणाम जारी कर दिया है। परीक्षार्थी सीजीबीएसई बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cgbse.nic.in या results.cg.nic.in पर रिजल्ट चेक कर सकते हैं।

Read More: CG Board 10th-12th Result 2023 released: 10वीं के छात्र राहुल यादव ने मारी बाजी, पूरे प्रदेश में किया टॉप 

results.cg.nic.in आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ बोर्ड ने इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षाएं 01 मार्च से 31 मार्च के बीच आयोजित की थीं। वहीं छत्तीसगढ़ बोर्ड 10वीं कक्षा की परीक्षाएं 02 मार्च से 24 मार्च के बीच आयोजित की गई थीं। जिसका परिणाम आज जारी हो गया है।

Read More: CG Board 10th-12th Result 2023: 12वीं बोर्ड में इन छात्रों ने किया टॉप, देखिए टॉपर्स की सूची

जारी परिणाम में रायपुर में झरना साहू ने 12वीं बोर्ड में छठवां स्थान प्राप्त किया है। झरना ने 96.20 प्रतिशत अंक हासिल किया है। बता दें कि झरना रायपुर के एक निजी स्कूल की छात्रा है और मध्यमवर्गीय परिवार की बेटी है। झरना के पिता के एक प्यून हैं और उनकी माता गृहणी है और एक दुकान चलातीं हैं। झरना और उनके माता-पिता ने IBC24 से एक्सक्लूसीव बातचीत की है। आइए जानते हैं क्या कहा झरना और उनके माता पिता ने।

 

 

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक