CG Budget Session 6th Day: किसानों के बोनस और सरकारी कर्मियों के पेंशन समेत इन मुद्दों पर विधानसभा में हो सकता हैं हंगामा, आज छठा दिन | CG Bonus and Pension Latest News

CG Budget Session 6th Day: किसानों के बोनस और सरकारी कर्मियों के पेंशन समेत इन मुद्दों पर विधानसभा में हो सकता हैं हंगामा, आज छठा दिन

Edited By :   Modified Date:  February 12, 2024 / 09:36 AM IST, Published Date : February 12, 2024/9:36 am IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ विधानसभा का आज छठा दिन हैं। शुक्रवार को प्रदेश का आम बजट प्रस्तुत किया गया था जिसके बाद सदन स्थगित कर दिया गया था। अब इस बजट पर सदस्यों के बीच चर्चा होगी। इसके साथ ही प्रश्नकाल में भी कुछ ज्वलंत विषयों पर पक्ष और विपक्षके बीच तलवारें खींचने के आसार हैं।

Raja Devendra Pratap Singh: राज्यसभा के लिए अपने नाम के एलान से खुद हैरान हैं राजा देवेन्द्र प्रताप सिंह.. कहा ‘विश्वास नहीं हो रहा’.. जानें और क्या कहा

जिन मामलों को लेकर विपक्ष सरकार पर हमलावर हो सकते हैं उनमें किसानो के धन का बोनस, सरकारी कर्मचारियों के बोनस और राजधानी के सिटी सेंटर मॉल का मामला प्रमुख हैं। इस तरह इन मुद्दों को विपक्ष छठवें दिन भी प्रश्न काल और शून्यकाल में उठा सकता हैं।

Qatar-India News: ‘हम PM मोदी की वजह से आज अपने देश में’.. कतर से लौटे पूर्व नौसेना कर्मियों को मिली थी फांसी की सजा

इसी तरह वरिष्ठ विधायक राजेश मूणत स्मार्ट सिटी तथा रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड में अपात्र कंपनियों को काम दिए जाने और कांग्रेस के विधायक लखेश्वर बघेल नारायणपुर जिले में आदिवासी किसान द्वारा आत्महत्या किए जाने का मामला ध्यानाकर्षण सूचना के माध्यम से उठाएंगे। इसके अतिरिक्त मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय छत्तीसगढ़ राज्य गौ सेवा आयोग और छत्तीसगढ़ लोक आयोग का वार्षिक प्रतिवेदन पटल पर रखेंगे। वही बजट पर सामान्य चर्चा के दौरान नोकझोंक की आशंका भी हैं।

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करे