CG Budget Session 2024 14th Day: बिगड़ते लॉ एंड ऑर्डर के मुद्दे पर आज घिरेगी साय सरकार.. अपने ही करेंगे अपनों पर वार.. जानें कैसा रहने वाला है सत्र का 14 वां दिन
CG Budget Session 2024 Live
रायपुर: छग विधानसभा बजट सत्र का आज 14वां दिन हैं। प्रश्नकाल में आज स्कूल शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल, लोक स्वास्थ्य मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल अपने विभागों से जुड़े प्रश्नों का उत्तर देंगे।
आज सदन में 31 ध्यानार्षण लगाया गया हैं, विधायक पुरंदर मिश्रा प्रदेश में अतिथि शिक्षकों नियमित नही किये जाने और
कांग्रेस विधायक अम्बिका मारकम सिहावा विधानसभा अंतर्गत सीतानदी क्षेत्र में सागौन के अवैध कटाई किये जाने पर वन मंत्री का ध्यान आकर्षित करेंगे।
विधायक अजय चंद्राकर, धर्मजीत सिंह और धरमलाल कौशिक लगातार चोरी और लूटपाट की घटना को लेकर गृहमंत्री का ध्यान आकर्षित करेंगे। विधायक अजय चंद्राकर, अनुज शर्मा, भावना बोहरा प्रदेश में नशीली पदार्थ की तस्करी किए जाने को लेकर गृहमंत्री का ध्यान करेंगे आकर्षित।
विधायक अजय चंद्राकर मोतीलाल साहू रायपुर स्थित राजधानी विहार निजी आवासीय कॉलोनी की अन्तरिक मुख्य सड़क को प्लान में सार्वजनिक मुख्य सड़क दिखये जाने पर आवास एवं पर्यावरण मंत्री का ध्यान करेंगे आकर्षित। कैबिनेट मंत्री बृजमोहन अग्रवाल धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व मंत्री सदन में प्रस्ताव प्रस्तुत करेंगे। वित्तमंत्री ओपी चौधरी और वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री केदार कश्यप के विभागों के अनुदान मांगों पर भी आज सदन में चर्चा होगी।

Facebook



