CG News : पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल, टीआई समेत 11 पुलिसकर्मियों का तबादला, SP ने जारी किया आदेश
CG News : पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल, टीआई समेत 11 पुलिसकर्मियों का तबादला, 11 policemen including TI transferred in Surguja district
Actor Harish Pangan passed away
अंबिकापुरः 11 policemen including TI transferred सरगुजा पुलिस महकमें में बुधवार को एक बड़ा फेरबदल हुआ है। यहां एक साथ 11 पुलिसकर्मियों का तबादला किया गया है। पुलिसकर्मियों में तबादले के संबंध में SP भावना गुप्ता ने आदेश जारी कर दिया है।
11 policemen including TI transferred जारी ट्रांसफर आदेश के मुताबिक जिन पुलिसकर्मियों का तबादला किया गया है, उनमें एक-एक थाना प्रभारी और सहायक उपनिरीक्षक का नाम शामिल है। इसके अलावा दो प्रधान आरक्षक और आरक्षक भी इधर से उधर किए गए हैं।
Read More : इन बैंकों के डेबिट कार्ड पर मिला रहा मुफ्त इंश्योरेंस, आप भी ऐसे उठा सकते हैं इसका फायदा


Facebook



