Kumhari Bus Accident News: अब तक 15 लोगों की मौत, हादसे को लेकर शिक्षा मंत्री ने जताया दुख, घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की

Kumhari Bus Accident News: अब तक 15 लोगों की मौत, हादसे को लेकर शिक्षा मंत्री ने जताया दुख, घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की

Kumhari Bus Accident News: अब तक 15 लोगों की मौत, हादसे को लेकर शिक्षा मंत्री ने जताया दुख, घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की

Kumhari Bus Accident Kaise Hua

Modified Date: April 10, 2024 / 12:05 am IST
Published Date: April 10, 2024 12:05 am IST

रायपुर: Kumhari Bus Accident News राजधानी रायपुर से लगे कुम्हारी टोल प्लाजा के पास देर शाम मंगलवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया। यहां कर्मचारियों से भरी बस अनियंत्रित होकर 50 फिट गहरी खाई में गिर गई। हादसा इतना दर्दनाक था कि 15 लोगों की मौत हो गई है। मृतकों में दो महिलाएं भी शामिल है। वहीं कई लोगों की घायल होने की खबर है। सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Read More: आमने-सामने हुए भूपेश बघेल और संतोष पाण्डेय, पूर्व सीएम का तंज, उनके “जाने” का समय था और मेरे “आने” का 

घटना को लेकर सीएम साय विष्णुदेव साय, शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल और डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने दुख जताया है। सीएम साय ने कहा कि दुर्ग के कुम्हारी के पास निजी कंपनी के कर्मचारियों से भरी बस के दुर्घटनाग्रस्त होने की दुःखद सूचना प्राप्त हुई। इस दुर्घटना में 11 कर्मचारियों के निधन का समाचार प्राप्त हो रहा है। मैं ईश्वर से दिवंगत आत्माओं को शांति एवं शोकसंतप्त परिजनों को संबल प्रदान करने की प्रार्थना करता हूँ।दुर्घटना में घायल कर्मचारियों के ईलाज का समुचित प्रबंध किया गया है। मैं उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूँ।

 ⁠

Read More: Chardham Yatra 2024: इंतजार हुआ खत्म… इस दिन खुलेंगे चारों धाम के कपाट, तिथियों और मुहूर्त की हुई घोषणा

बृजमोहन अग्रवाल ने मृतकों परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की

वहीं घटना को लेकर शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने भी मृतकों परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए हादसे में घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की। बृजमोहन अग्रवाल ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट ट्विटर पर पोस्ट में लिखा है कि ‘आज दुर्ग-रायपुर रोड पर दुखद हादसा हुआ। कुम्हारी में खपरी रोड पर केडिया डिस्टलरी के कर्मचारियों को ला रही बस 50 फीट गहरी खाई में गिर गई। हादसे में एक दर्जन से ज्यादा कर्मचारी घायल हो गए और 6 कर्मचारियों की मृत्यु हो गई। ईश्वर मृतकों को अपने श्रीचरणों में स्थान दें। मैं सभी शोकाकुल परिवार के प्रति संवेदना प्रकट करता हूं तथा हादसे में घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं।’

गृह मंत्री विजय शर्मा ने जताया दुख

हादसा को लेकर गृह मंत्री विजय शर्मा ने बताया है कि केडिया डिस्टलरी से सारे लोग बस में सवार होकर आ रहे थे। बताया जा रहा है कि बीच में गढ्ढा था और बस अनियंत्रित होकर मुरूम खदान में गिरी गई। जिसमें कर्मचारियों के साथ ड्राइवर की भी मौत हो गई और लगभग 15 लोगों की मौत हो गई। घटना को लेकर दुख व्यक्त करता हूं। जो भी गुनहागार होंगे उन्हें बक्सा नहीं जाएगा।

घायलों को लेकर दिए निर्देश

घायलों की इलाज को लेकर डिप्टी सीएम ने कहा कि इलाज के लिए भिलाई में जो मरीज गंभीर है उनके इलाज और 7 लोगों को रायपुर एम्स में शिफ्ट किया गया है। बाकी शेष घायलों की भिलाई में ही इलाज जारी है।

बस में सवार होकर लौट रहे थे कर्मचारी

आपको बता दें कि हादसा कुम्हारी में खपरी रोड पर मुरुम खदान में हुआ है। केडिया डिस्टलरी के कर्मचारी प्लांट से बस में सवार होकर लौट रहे थे। हादसे के दौरान बस में 40 लोग सवार थे। बताया जा रहा है कि कई घायलों राजधानी रायपुर के एम्स अस्पताल लाया जा रहा है। एम्स परिसर को खाली कराया गया है, ताकि किसी भी प्रकार कोई परेशानी ना हो। वहीं एम्स के डायरेक्टर अशोक जिंदल भी अस्पताल भी पहुंच रहे हैं।


लेखक के बारे में

IBC24 डिजिटल में कंटेंट राइटर के रूप में कार्यरत हूं, जहां मेरी जिम्मेदारी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की राजनीति सहित प्रमुख विषयों की खबरों की कवरेज और प्रस्तुति है। वर्ष 2016 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय हूं और अब तक 8 वर्षों का अनुभव प्राप्त किया है। विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य करते हुए न्यूज़ राइटिंग और डिजिटल टूल्स में दक्षता हासिल की है। मेरे लिए पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, बल्कि जिम्मेदारी है—सटीक, तेज और असरदार जानकारी पाठकों तक पहुंचाना मेरा लक्ष्य है। बदलते डिजिटल दौर में खुद को लगातार अपडेट कर, कंटेंट की गुणवत्ता बेहतर करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।