आमने-सामने हुए भूपेश बघेल और संतोष पाण्डेय, पूर्व सीएम का तंज, उनके “जाने” का समय था और मेरे “आने” का

Bhupesh Baghel and Santosh Pandey came face to face: वहीं एक्स पोस्ट में उन्होंने लिखा कि ''आज संतोष पांडे जी से चुनाव प्रचार के दौरान भेंट हुई, उनके जाने का समय था और मेरे आने का। इसके साथ उन्होंने लिखा है कि 'जीतेंगे राजनंदगांव'। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने एक्स पोस्ट पर भी शेयर किया है।

  •  
  • Publish Date - April 9, 2024 / 05:45 PM IST,
    Updated On - April 9, 2024 / 05:45 PM IST

Rajnandgaon lok sabha chunav 2024: राजनांदगांव। छत्तीसगढ़ की 11 लोकसभा सीटों में राजनंदगांव लोकसभा एक हाई प्रोफाइल सीट मानी जा रही है। जहां पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा के सांसद आमने सामने होंगे। लोकसभा चुनाव को लेकर के पूरे प्रदेश में माहौल गर्म चला है। सभी प्रत्याशी अपने-अपने क्षेत्र में जाकर चुनाव प्रचार में लगे हुए हैं। इसी दौरान आज पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और भाजपा के प्रत्याशी संतोष पांडे का आमना सामना हो गया।

बता दें कि दोनों नेताओं की मुलाकात उस वक्त हुई जब संतोष पाण्डेय वहां से जा रहे थे और भूपेश बघेल चुनाव प्रचार के लिए आ रहे थे। इस दौरान एक गांव में दोनों प्रत्याशी एक दूसरे से मिले और एक दूसरे का हाल-चाल जाना। इसे लेकर पूर्व मुख्यमंत्री ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट में पोस्ट किया है, जिसमें उन्होंने लिखा है राम राम जी।

read more:  सेंसेक्स 75,000 अंक के स्तर को पार करने के बाद फिसला, 59 अंक के नुकसान के साथ बंद हुआ

वहीं एक्स पोस्ट में उन्होंने लिखा कि ”आज संतोष पांडे जी से चुनाव प्रचार के दौरान भेंट हुई, उनके जाने का समय था और मेरे आने का। इसके साथ उन्होंने लिखा है कि ‘जीतेंगे राजनंदगांव’। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने एक्स पोस्ट पर भी शेयर किया है।

इस वीडियो में यह भी देखा जा रहा है कि जब पूर्व मुख्यमंत्री और संतोष पांडे का काफिला आमने-सामने होता है, तो दोनों के समर्थक जोश में आ जाते हैं। और जय श्री राम के नारे लगाते हैं, लेकिन जल्द ही पूर्व सीएम भूपेश बघेल वहां से निकल जाते हैं। क्योंकि उनके पास लोगों का समूह कम था। वहीं संतोष पांडे के साथ सैकड़ों की संख्या में युवा कार्यकर्ता मौजूद थे।हालांकि पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने जिस तरह से तंज कसा है कि ”उनके जाने का समय था और मेरे आने का” ऐसे में देखना होगा कि 4 जून को कौन आता है और कौन जाता है। इस पर पूरे प्रदेश के निगाहें लगी हुई हैं।

read more:  Lok Sabha Election 2024: चरणदास महंत के ‘डिफॉल्टर’ वाले बयान पर PCC प्रभारी सचिव का समर्थन, गूगल में सर्च कर बताया ‘डिफॉल्टर’ का अर्थ