भिलाई: अवैध व्यापार के लिए दो गुटों में खूनी युद्ध, 25 लोगों ने दो लोगों को पीट-पीटकर मारा, 15 आरोपी गिरफ्तार

मिली जानकारी के अनुसार कबाड़ के अवैध कारोबार को लेकर यह पूरी घटना हुई है। चाकूबाजी में शामिल दोनों ही गुट आपराधिक गतिविधियों में सक्रिय रहे हैं, कबाड़ और लोहा चोरी के धंधे को लेकर इनके बीच लंबे वक्त से खींचतान भी चल रही है।

भिलाई: अवैध व्यापार के लिए दो गुटों में खूनी युद्ध, 25 लोगों ने दो लोगों को पीट-पीटकर मारा, 15 आरोपी गिरफ्तार

A mob of 25 lynched two people

Modified Date: January 9, 2023 / 01:12 pm IST
Published Date: January 9, 2023 1:09 pm IST

A mob of 25 lynched two people

दुर्ग। कबाड़ और लोहा चोरी के धंधे को लेकर भिलाई के हथखोज क्षेत्र में देर रात दो गुटों में जम कर चाकूबाजी हुई, इस संघर्ष में 2 लोगों की मौत मौके पर हो गई। वहीं कई लोग घायल हो गए। भिलाई 3 थाना क्षेत्र का ये पूरा मामला है। इस घटना के बाद शहर में दहशत का माहौल है।

read more:कड़ाके की ठंड में दूध बेचते नजर आए एक्टर “सुनील ग्रोवर”, तस्वीरें देख फैंस हुए हैरान, कहा – कोई भी काम…..

कबाड़ के अवैध कारोबार को लेकर यह पूरी घटना

मिली जानकारी के अनुसार कबाड़ के अवैध कारोबार को लेकर यह पूरी घटना हुई है। चाकूबाजी में शामिल दोनों ही गुट आपराधिक गतिविधियों में सक्रिय रहे हैं, कबाड़ और लोहा चोरी के धंधे को लेकर इनके बीच लंबे वक्त से खींचतान भी चल रही है।

 ⁠

कल देर रात भी पुलिस की मुखबिरी के शक में दोनों गुट के कुछ लोगों का आपस में विवाद हुआ। जिसके बाद नशे में धुत दोनों गुटों के लोगों ने अपने साथियों को इकट्ठा कर आपस में भिड़ गए। एक गुट के 25 तो दूसरे गुट के 7 लोग जमा हो गए। जिनके बीच जमकर मारपीट हुई।

read more:Today Corona Cases In India : कोरोना ने पकड़ी रफ्तार ! आज मिले कोरोना के इतने नए मरीज

25 लोगों ने मिल कर दोनों उतार दिया मौत के घाट

काफी देर तक लात घूसे चले, जब एक गुट को दूसरे गुट से संख्या में कम होने का एहसास हुआ तो उन्होनें घटना स्थल से भागना शुरू किया। जहां 5 लोग तो भाग निकले लेकिन 2 लोग पहले गुट के हत्थे चढ़ गए। जिसमें बाद के 25 लोगों ने मिल कर दोनों की पिटाई और चाकू से वार कर दोनों को मौत के घाट उतार दिया।

इसके बाद जब पुलिस मौके पर पहुंची और आधा दर्जन से अधिक सीसीटीवी फुटेज खँगाल कर आरोपियों की पहचान की। रातभर कार्रवाई कर 3 थाने की पुलिस और क्राइमब्रांच ने सयुक्त कार्रवाई कर 15 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। वहीं बाकी अन्य 15 आरोपियों की पहचान कर उनकी खोजबीन कर रही है।


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com