राष्ट्रपति के दत्तक पुत्र पंडो जनजाति के एक ही परिवार के 3 लोगों की मौत, मृतकों में पिता और 2 बेटे शामिल

3 people of the same family of Pando tribe, adopted son of the President, died, father and 2 sons included in the dead राष्ट्रपति के दत्क पुत्र पंडो जनजाति के एक ही परिवार के 3 लोगों की मौत, मृतकों में पिता और 2 बेटे शामिल

राष्ट्रपति के दत्तक पुत्र पंडो जनजाति के एक ही परिवार के 3 लोगों की मौत, मृतकों में पिता और 2 बेटे शामिल
Modified Date: November 29, 2022 / 08:09 pm IST
Published Date: August 17, 2021 4:50 pm IST

president son pando janjati  अंबिकापुर, छत्तीसगढ़। राष्ट्रपति के दत्तक पुत्र पंडो जनजाति के परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।

पढ़ें- 5.2 लाख सरकारी कर्मचारियों को मिलेगा बंपर बोनस, इस त्यौहार पर राज्य सरकार देगी तोहफा

4 दिन में एक ही परिवार के 3 लोगों की मौत हो गई है। मृतकों में पिता और दो बेटे शामिल हैं।

 ⁠

पढ़ें- सार्वजनिक स्थल पर शराब पी रहे लोगों ने एसआई और आरक्षक की कर दी पिटाई, 13 के खिलाफ केस दर्ज

परिवार के सदस्य खून की कमी की बीमारी से जूझ रहा थे। 2 की मेडिकल कॉलेज अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई ।

पढ़ें- बंगालियों की जाति प्रमाणपत्र से हटेगा ‘पूर्वी पाकिस्तान’ शब्द, कैबिनेट की मंजूरी

बलरामपुर के रामचंद्रपुर ब्लॉक का रहने वाला था परिवार।


लेखक के बारे में