4 illegal clinic and patholab sealed in Janjgir Champa

4 अवैध क्लिनिक और पैथोलैब को किया गया सील, स्वास्थ्य, राजस्व और पुलिस प्रशासन ने की संयुक्त कार्रवाई

4 clinic and patholab sealed : जिले में स्वास्थ्य विभाग, राजस्व विभाग एवं पुलिस प्रशासन की संयुक्त टीम द्वारा पामगढ़ विकासखंड में संचालित

Edited By :   Modified Date:  February 26, 2023 / 10:05 PM IST, Published Date : February 26, 2023/9:53 pm IST

जांजगीर-चाम्पा : 4 clinic and patholab sealed : जिले में स्वास्थ्य विभाग, राजस्व विभाग एवं पुलिस प्रशासन की संयुक्त टीम द्वारा पामगढ़ विकासखंड में संचालित अवैध क्लिनिक एवं पैथोलैब पर छापामार की कार्यवाही की गई। टीम के द्वारा पामगढ़ विकासखंड के अलग-अलग क्षेत्रों में 100 से अधिक अवैध क्लीनिक एवं पैथोलैब में छापा मारने की कार्यवाही के लिए दबिश दी गई।

यह भी पढ़ें : Chhatarpur Borewell Rescue : बोरवेल में गिरी बच्ची को निकाला गया बाहर, SDERF ने किया सफल रेस्क्यू 

4 clinic and patholab sealed :  इसके फलस्वरूप कोसा गांव के संतोष कश्यप, कोनार गांव में संतोष कुमार, राहौद में लखेश्वर प्रसाद और पामगढ़ में डॉक्टर राशि खून निशा खान के एक्सरे कक्ष, जो अवैध रूप से संचालित पाया गया। इसके बाद सभी जगह को सील कर दिया गया।

यह भी पढ़ें : हर साल 27 फरवरी को मनाया जाता है ‘विश्व एनजीओ दिवस’, आखिर क्या है इसका इतिहास और उद्देश्य…जानें यहां 

4 clinic and patholab sealed :  इससे पहले भी पामगढ़ क्षेत्र के अंतर्गत दर्जनभर अवैध क्लीनिक एवं पैथोलैब को सील बंद किया गया था। इस प्रकार की कार्यवाही भविष्य में भी स्वास्थ्य विभाग, राजस्व विभाग एवं पुलिस प्रशासन द्वारा समय समय पर संयुक्त रूप से की छापामार कार्यवाही की जाएगी।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें