छत्तीसगढ़ के 5 IPS अधिकारियों को मिली नई जिम्मेदारी, आरके विज को बनाया गया लोक अभियोजन का संचालक

5 IPS officers of Chhattisgarh got new responsibility

छत्तीसगढ़ के 5 IPS अधिकारियों को मिली नई जिम्मेदारी, आरके विज को बनाया गया लोक अभियोजन का संचालक
Modified Date: November 29, 2022 / 08:40 pm IST
Published Date: November 16, 2021 7:33 pm IST

रायपुरः छत्तीसगढ़ सरकार ने राज्य के 5 IPS अधिकारियों को नई जिम्मेदारी दी है। आरके विज को को अब लोक अभियोजन का संचालक बनाया गया है। इसके साथ ही राज्य न्याया​लयिक विज्ञान प्रयोगशाला का अतिरिक्त प्रभार भी उन्हें सौंपा गया है।

Read more : येला पूरा नइ खाबे ता हमन तोर समस्या ला नइ सुनन… SP भोजराम पटेल की संवेदनशीलता, जनदर्शन में भूखे बैठे बुजुर्ग को खुद कराया नाश्ता

इसके अलावा प्रदीप गुप्ता को ADG वित्त, योजना प्रबंध एवं तकनीकी सेवाएं PHQ, संजीव शुक्ला को DIG, CID(स्टेट नोडल ऑफिसर चिटफण्ड) PHQ, आरएन दाश को DIG, विशेष आसूचना शाखा/एंटी नक्सल ऑपरेशन, विनीत खन्ना को DIG, (प्रशासन) PHQ की जिम्मेदारी दी गई है।

 ⁠

 

ips New Document(78) 16-Nov-2021 18-03-29 by ishare digital on Scribd

 


लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।