GST Council Meeting: जीएसटी काउंसिल परिषद की 56वीं बैठक आज से, वित्त मंत्री ओपी चौधरी होंगे शामिल, कहा – जनता को मिलेगा फायदा
GST Council Meeting: दिल्ली में आज से जीएसटी काउंसिल परिषद की 56वीं बैठक आयोजित होगी। बैठक की अध्यक्षता वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण
GST Council Meeting/Image Credit: IBC24 File Photo
- दिल्ली में आज से जीएसटी काउंसिल परिषद की 56वीं बैठक आयोजित होगी।
- बैठक की अध्यक्षता वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण करेंगी।
- दो दिवसीय बैठक से संबंधित नोटिफिकेशन पहले ही जारी किया जा चुका था।
रायपुर: GST Council Meeting: देश की राजधानी दिल्ली में आज से जीएसटी काउंसिल परिषद की 56वीं बैठक आयोजित होगी। इस दो दिवसीय बैठक से संबंधित नोटिफिकेशन पहले ही जारी किया जा चुका था। बैठक में जीएसटी से जुड़े अगली पीढ़ी के सुधारों का प्रस्ताव रखा जाएगा। GST परिषद की बैठक की अध्यक्षता वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण करेंगी। जीएसटी काउंसिल की 56वीं बैठक में जीएसटी के मौजूदा चार कर स्लैब की जगह सिर्फ दो टैक्स स्लैब का प्रस्ताव भी रखा जाएगा। इसके साथ ही इस बैठक में जीएसटी रजिस्ट्रेशन, रिटर्न और रिफंड से जुड़े सुधारात्मक प्रस्ताव भी सभी के सामने रखे जाएंगे।
आम जनता को मिलेगा फायदा: वित्त मंत्री ओपी चौधरी
GST Council Meeting: मिली जानकारी के लिए अनुसार, जीएसटी काउंसिल परिषद की 56वीं बैठक में GST रिफॉर्म पर चर्चा के बाद फैसला लिया जाएगा। वहीं दिल्ली में होने वाली GST परिषद की बैठक में शामिल होने के लिए छत्तीसगढ़ के वित्त मंत्री ओपी चौधरी भी दिल्ली पहुंच चुके हैं। दिल्ली रवाना होने से पहले प्रदेश के वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने कहा कि, बैठक में लिए जाने वाले फैसलों के बाद बहुत सी चीजों के दामों में कमी आएगी और इससे आम जनता को फायदा मिलेगा। वित्त मंत्री चौधरी ने आगे कहा कि, नए बिल से अर्थव्यवस्था को बड़ा लाभ मिलेगा और कंजंप्शन आगे बढ़ेगा जिससे महंगाई भी कम होगी।
इन मुद्दों पर होगी चर्चा
GST Council Meeting: आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, वर्तमान में GST के अंदर 5,12,18 और 28 प्रतिशत के चार टैक्स स्लैब है। इसकी जगह भविष्य में केव्वल दो स्लैब होंगे। मंत्रियों के समूह (जीओएम) ने 12 और 28 फ़ीसदी के स्लैब को खत्म करने के प्रस्ताव को गुरूवार को मंजूरी दी थी। इसके साथ ही मंत्रियों के समूह ने जीएसटी काउंसिल से भविष्य में दो स्लैब रखने की सिफारिश की थी।
वहीं, इन सभी प्रस्तावों पर जीएसटी काउंसिल की 56वीं बैठक में चर्चा होगी। इन्ही सब प्रस्तावों को देखते हुए जीएसटी काउंसिल की बैठक बुलाई गई है। जीएसटी काउंसिल परिषद की बैठक से पहले 2 सितंबर को अधिकारियों की भी बैठक होगी।

Facebook



