3 महिला समेत 8 नक्सलियों ने किया सरेंडर, मिनपा समेत कई बड़ी घटनाओं को दिए थे अंजाम
8 Naxalites including 3 women surrendered, had executed many big incidents including Minpa
सुकमाः जिले में 3 महिला समेत कुल 8 नक्सलियों ने पुलिस के सामने सरेंडर किया है। इन नक्सलियों ने CRPF और ज़िला बल के अधिकारियों के सामने हथियार छोड़कर मुख्यधारा में जुड़ने का फैसला किया।SP सुनील शर्मा ने इसकी पुष्टि की है। बताया जा रहा है कि ये नक्सली मिनपा समेत कई बड़ी घटनाओं को अंजाम दिया था।
READ MORE : 7th Pay Commission, अगले चार माह में यहां भरे जाएंगे खाली पड़े सरकारी पद.. देखिए डिटेल
बता दें कि जिले में पुना नर्कोम अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत नक्सलियों को वापस मुख्यधारा से जोड़ने की कोशिश की जा रही है। इसी के तहत आज 3 महिला समेत 8 नक्सलियों ने सरेंडर किया है।

Facebook



