छत्तीसगढ़ में आज 91 नए कोरोना मरीजों की पहचान, 110 मरीज स्वस्थ्य होकर लौटे घर, देखें जिलवार आंकड़ें…
छत्तीसगढ़ में आज 91 नए कोरोना मरीजों की पहचान, 110 मरीज स्वस्थ्य होकर लौटे घर! 91 new orona patients reported today in chhattisgarh
CG Medical bulletin
रायपुर। 91 New corona patients: प्रदेश में कोरोना का ग्राफ एक बार फिर तेजी से बढ़ रहा है। यहां आए दिन नए मरीजों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है। वहीं मौतों का सिलसिला भी शुरु हो गया है। इसी बीच स्वास्थ्य विभाग ने मेडिकल बुलेटिन जारी कर प्रदेश में कोरोना की स्थिति को बताया जा है। जारी बुलेटिन के अनुसार प्रदेश में एक दिन में 91 नए संक्रमितों की पहचान की गई है। 24 घंटे में 110 मरीज स्वस्थ्य होकर घर लौटे है। वहीं>>*IBC24 News Channel के WhatsApp ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां Click करें*<<
Read More: ‘अगले छह महीने में गिर सकती है शिंदे सरकार, मध्यावधि चुनाव के लिए रहें तैयार’
91 New corona patients: आज मिले 91 मरीज के बाद प्रदेश में एक्टिव मरीज की संख्या बढ़कर 1021 हो गई है। सबसे ज्यादा 26 मामले रायपुर से सामने आए हैं। वहीं बिलासपुर में आज 12 मरीजों की पहचान हुई है। हालांकि राहत की बात यह है कि प्रदेश में एक भी मरीज की मौत नहीं हुई है।
आज 91 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज़ों की पहचान हुई वहीं 110 मरीज़ स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज/रिकवर्ड हुए। #ChhattisgarhFightsCorona@TS_SinghDeo @ChhattisgarhCMO @VinodSevanLal pic.twitter.com/9FeJbB4B1Y
— Health Department CG (@HealthCgGov) July 3, 2022

Facebook



