Bilaspur Accident Live Video: सड़क किनारे चल रहे युवकों को कार ने मारी टक्कर, हवा में उछले दोनों, देखें हादसे का लाइव वीडियो
Bilaspur Accident Live Video: बिलासपुर जिले के तोरवा थाना क्षेत्र अंतर्गत महमंद-सिरगिट्टी बायपास पर एक दर्दनाक हिट एंड रन का मामला सामने आया
Bilaspur Accident Live Video/ Image Credit: IBC24
- बिलासपुर जिले में हिट एंड रन का खतरनाक मामला सामने आया है।
- तेज रफ्तार सफेद रंग की टोयोटा ग्लैंजा कार ने सड़क किनारे पैदल चल रहे दो युवकों को टक्कर मार दी।
- इस हादसे का LIVE वीडियो भी सामने आया है।
बिलासपुर: Bilaspur Accident Live Video: बिलासपुर जिले के तोरवा थाना क्षेत्र अंतर्गत महमंद-सिरगिट्टी बायपास पर एक दर्दनाक हिट एंड रन का मामला सामने आया है। तेज रफ्तार सफेद रंग की टोयोटा ग्लैंजा कार (क्रमांक CG 10 AX 2840) ने सड़क किनारे पैदल चल रहे दो युवकों को टक्कर मार दी, जिससे घटना में दोनों घायल हो गए, वहीं एक की हालत गंभीर बताई जा रही है। हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई और सड़क पर खून बिखर गया। इस हादसे का LIVE वीडियो भी सामने आया है।
वायरल हुआ हादसे का वीडियो
Bilaspur Accident Live Video: पुलिस ने बताया कि, घायलों की पहचान गोपी निषाद और रोहित निषाद के रूप में हुई है, जो महमंद के रहने वाले हैं। बताया जा रहा है कि, कार चालक सरसिवा भटगांव से सिरगिटी जा रहा था, तभी महमंद के पास झपकी आने से उसने नियंत्रण खो दिया और यह दुर्घटना घटित हो गई। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए वाहन को जब्त कर लिया है और चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।वहीं घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Facebook



