Bhilai News: सेक्सटॉर्शन के जाल में फंसा युवक.. पैसे देने के बाद भी मिली वीडियो वायरल करने की धमकी, तंग आकर उठाया खौफनाक कदम

Bhilai News: सेक्सटॉर्शन के जाल में फंसा युवक.. पैसे देने के बाद भी मिली वीडियो वायरल करने की धमकी, तंग आकर उठाया खौफनाक कदम

  •  
  • Publish Date - June 14, 2025 / 02:38 PM IST,
    Updated On - June 14, 2025 / 04:43 PM IST

Bhilai Sextortion Case/Image Credit: Pexels

HIGHLIGHTS
  • भिलाई से सेक्सटॉर्शन का मामला आया सामने
  • ब्लैकमेलर से परेशान होकर युवक ने किया सुसाइड
  • युवक ने ट्रेन के सामने कूदकर किया सुसाइड

This browser does not support the video element.

Bhilai Sextortion Case: भिलाई। छत्तीसगढ़ की इस्पाल नगरी भिलाई से सेक्सटॉर्शन का मामला सामने आया है, जहां ब्लैकमेलर से परेशान होकर युवक ने सुसाइड कर लिया है। बताया जा रहा है कि, युवक ने ट्रेन के सामने कूदकर अपनी जान दे दी। घरवालों ने बताया कि, कल शाम भी किसी अकाउंट में पैसे भेजे थे। कई दिनों से युवक परेशान था।

Read More: Bhopal NIA Raid: राजधानी में एनआईए की रेड.. आतंकी साजिश को लेकर इन जगहों पर दी दबिश, जांच के दौरान डिजिटल डिवाइस भी जब्त 

यह पूरा मामला वैशालीनगर थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है। मिली जानकारी के अनुसार, शांति नगर सड़क 1 निवासी हरविंदर सिंग उर्फ सन्नी अपने घर से शुक्रवार की सुबह 6 बजे गुरुद्वारा जाने के लिए बाइक से निकला था। देर तक जब वो घर नहीं पहुंचा तो परिजन परेशान हो गए और खोजबीन शुरू की। युवक अपने घर से पर्स और मोबाइल छोड़ केवल बाइक लेकर निकला था। वहीं, जब परिजनों को पता चला कि ट्रेन से कटकर बेटे की मौत हो गई है तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई।

Read More: CRPF ASI martyred in Odisha: ASP के बाद अब ASI भी शहीद.. नक्सलियों के प्लांट IED में हुआ जोरदार धमाका, गश्त के दौरान आये चपेट में

परिजनों ने बताया कि, सन्नी काफी सीधा साधा युवक था। उसे सेक्सटार्सन मामले में बेटे को फंसाकर वीडियों वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल किया गया। परेशान युवक ने कुछ रुपये का इंतजाम कर अज्ञात खाते में पहली किस्त ट्रांसफर भी की थी, लेकिन इसके बाद भी उसे अज्ञात द्वारा फोन पर वायरल की धमकी लगातार दी जा रही थी। यहीं वजह है कि, परेशान होकर युवक ने प्रियदर्शनी परिसर सुपेला अंडर ब्रिज के पास अपनी बाइक को रखकर डाउन लाइन से आ रहे बीकानेर एक्सप्रेस के सामने कूदकर आत्महत्या कर ली।

Read More: Raigarh News: आधी रात में नोटिस.. अतिक्रमण हटाओ अभियान के दौरान जमकर बवाल, महिला कांग्रेस अध्यक्ष सहित तीन महिलाएं हिरासत में 

Bhilai Sextortion Case: मिली जानकारी के मुताबिक, मृतक संतुर साबून का मार्केटिंग का काम करता था। दो भाई व एक बहन और माता पिता एक साथ रहते थे। युवक की मौत के बाद अब एक भाई व बहन है। घटना की खबर लगते ही परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। फिलहाल,वैशाली नगर पुलिस ने युवक का मोबाइल जब्त कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

MP-CG का नंबर 1 न्यूज़ पोर्टल IBC24 👑, अब UP और उत्तराखंड में भी बना रहा अपनी धाक, जुड़े ग्रुप से ->>>