शराबप्रेमियों के लिए बड़ी खबर, अब शराब पीने के लिए दिखाना होगा आधार कार्ड
शराबप्रेमियों के लिए बड़ी खबर, अब शराब पीने के लिए दिखाना होगा आधार कार्ड : Aadhar card mandatory for buying liquor in Bilaspur
Aadhar card mandatory for buying liquor
बिलासपुरः Aadhar card mandatory for buying liquor शराबप्रेमियों के लिए एक बड़ी खबर है। अब शराबप्रेमियों को बार में शराब पीने के लिए आधार कार्ड दिखाना होगा। बार संचालकों को जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पारूल माथुर निर्देश जारी किया है। इसके साथ ही उन्होंने कहा है कि 21 साल से कम उम्र के लोगों शराब न बेंचे।
Aadhar card mandatory for buying liquor दरअसल, छत्तीसगढ़ के बिलासपुर शहर के बारो में नबालिगों को शराब परोसने की शिकायत लगातार मिल रही थी। इसी के मद्देनजर एसएसपी ने ये निर्देश जारी किया है।
Read More : नदी में स्नान करने गई नाबालिग के साथ दुष्कर्म, आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज
नशे में धुत युवक-युवती गिरफ्तार
शराब के नशे में धुत युवक बुधवार की रात गांधी चौक के पास पुलिस का बैरिकेड तोड़कर भाग निकला। जवानों ने उसे गुरुनानक चौक के पास रोकने का प्रयास किया। इस पर युवक ने कार की रफ्तार और बढ़ा दी। इससे पुलिस के जवान सड़क से हट गए। सूचना पर एडिशनल एसपी राजेंद्र कुमार जायसवाल और तोरवा थाना प्रभारी फैजुल शाह ने धान मंडी रोड में गाड़ी अड़ाकर कार को रोक लिया। कार के अंदर नशे में धुत युवक और युवती मौजूद थे। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है।
Read More : बॉलीवुड एक्ट्रेस के ‘बॉडीगार्ड’ को देख उड़ गए फैंस के होश, हूबहू दिखता है इस सुपरस्टार जैसा चेहरा
Read More : GGU: शोध में दें मानवीय हितों को सर्वोच्च प्राथमिकता, नवाचार के साथ रोजगार पर हो कार्य : प्रोफेसर चक्रवाल

Facebook



