Mock Drill training पुराने बस स्टैंड में संदिग्ध सूटकेस मिलने से हड़कंप! देखने पहुंच गई पब्लिक, फिर हुआ ऐसा कि…

Mock Drill training Suspicious suitcase found in old bus stand stirred! The public reached to see, पुराने बस स्टैंड में संदिग्ध सूटकेस मिलने से हड़कंप! देखने पहुंच गई पब्लिक, फिर हुआ ऐसा कि...

Mock Drill training पुराने बस स्टैंड में संदिग्ध सूटकेस मिलने से हड़कंप! देखने पहुंच गई पब्लिक, फिर हुआ ऐसा कि…

Mock Drill Test

Modified Date: November 29, 2022 / 08:30 pm IST
Published Date: November 3, 2022 8:16 pm IST

Mock Drill training रीवा। सिविल लाइन थाना क्षेत्र स्थित रेवांचल बस स्टैंड में आज शाम तकरीबन 5 बजे उस वक्त हड़कंप मच गया जब बस स्टैंड परिसर में स्थित मुसाफिर खाने के अंदर यात्रियों ने एक संदिग्ध सूटकेश देखा। काफी समय से रखा संदिग्ध सूटकेश केश की जानकारी स्थानीय लोगो के द्वारा पुलिस कंट्रोलरूम को दी गई। जिसके बाद मौके पर पुलिस फोर्स के साथ बम निरोधक दस्ता भी पहुंच गया। सूटकेश में बम होने की सूचना से पूरे बस स्टैंड में हड़कंप मच गया। वही बस स्टैंड में बम मिलने की घटना समूचे शहर में आग की तरह फैल गई। घंटो की कड़ी मशक्कत के बाद बम स्क्वायड की टीम ने बम निरोधक दस्ते ने राहत की सांस ली है।

Read More: land Dispute ‘जमीन मेरे नाम कर दो नहीं तो जान से मार दूंगा’… आदतन अपराधी ने महिला और बेटे को बनाया बंधक, पुलिसवालों को भी दी गालियां

शूटकेस में मिला बम

Mock Drill training बस स्टैंड में मिले सूटकेश में बम से हड़कंप मचा हुआ था। शहर के वायस्तम रेवांचल बस स्टैंड में आज उस वक्त अफरा तफरी का माहौल निर्मित हो गया। मुसाफिर खाने के अंदर सफेद रंग का शूट केश मिलने के बाद हड़कंप मच गया यात्रियों ने सूटकेश रखे होने की सूचना पुलिस कंट्रोल रूम की दी सूचना मिलने के बाद मौके पर पुलिस और बम निरोधक दस्ते की टीम के साथ डाक स्क्वायड भी मौके पर पहुंची। और बम को डिफ्यूज करने के तैयारी में जुट गई। देखते ही देखते पूरा बस स्टैंड परिसर पुलिस छावनी में तब्दील हो गया।

 ⁠

Read More: MMS लीक होने के फिर एयरपोर्ट पर ऐसा काम कर रही थी अंजलि अरोड़ा, तेजी से वायरल हो रही है ये तस्वीर 

बम स्क्वाड की टीम ने की जांच पड़ताल

Mock Drill training पुलिस की टीम ने आस पास मौजूद लोगो को मौके से हटाया और सूट केस वाली जगह को सुरक्षित किया। मौके पर फायर ब्रिगेड की टीम भी बुला ली गई। मौके पर पहुंची बम स्क्वायड की टीम बम निरोधक दस्ते की की टीम ने सूटकेश में कैमरा लगाकर पहले उसे स्कैन किया और फिर घंटो की कड़ी मशक्कत के बाद सूटकेश को खोलकर राहत की सांस ली। दरासल पुलिस अधीक्षक नवनीत भसीन ने अपने कर्मचारियों की अग्नि परीक्षा लेने के लिए एक मॉक ड्रिल का आयोजन किया था।

Read More: राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य समारोह के पुरस्कारों का ऐलान, कर्मा नृत्य को मिला प्रथम स्थान, यहां देखें पूरी सूची 

मॉक ड्रिल के जरिए डिफ्यूज किया  गया

Mock Drill training ड्रिल के माध्यम से पुलिस के अधिकारी यह पता लगाना चाहते थे की अगर शहर में इस तरह की घटनाएं सच में सामने आती है तो पुलिस और बम स्क्वायड की टीम कितनी सतर्कता के साथ वह बम को निष्क्रिय कर पाने में सफल होती है। बम की घटना निकली मॉक ड्रिल इस ने ली थी कर्मचारियों की परीक्षा एडिशनल एसपी अनिल सोनकर ने बताया की सूटकेश में बम मिलने की जानकारी एसपी नवनीत भसीन और उन्हें थी।

Read More: साल भर फ्री मिलेगा High Speed इंटरनेट और कॉलिंग सुविधा! Airtel ने जारी किया बेहद सस्ता रिचार्ज प्लान, यहां देखें डिटेल

Mock Drill training बम बस स्टैंड में बम मिलने की घटना मॉक ड्रिल का एक हिस्सा था। यह योजना एसपी के निर्देश में बनाई गई थी। जिससे यह पता लगाया जा सके की पुलिस कर्मचारी इस तरह की स्थिति से निपने में कितने कारगर साबित होते है। एडिशनल एसपी ने बताया की इस मॉक ड्रिल के बारे में किसी भी कर्मचारी को जानकारी नहीं दी गई थी। ऑपरेशन सफल होने के बाद ही सभी कर्मचारियों को मॉक ड्रिल की जानकारी दे गई।

Read More: Drunk Teacher स्कूल में ताला बंद कर ऐसा काम कर रहा था शिक्षक, प्रधानपाठक पहुंचे तो देने लगे गालियां


लेखक के बारे में