काम के बोझ से बचने ABFO ने अधिकारियों को भिजवाई फर्जी कोरोना रिपोर्ट, रिपोर्ट की हुई जांच तो पता चला टेस्ट ही नहीं कराया
काम के बोझ से बचने ABFO ने अधिकारियों को भिजवाई फर्जी कोरोना रिपोर्ट! ABFO Sent Fake Covid Report to Officers
बलरामपुर: Fake Covid Report एक कामचोर अफसर ने दफ्तर में काम के बोझ को देखते हुए खुद को कोरोना संक्रमित होने की रिपोर्ट भिजवा दी। लेकिन जब अफसरों को शक हुआ, और मामले की जांच हुई, तो पता चला कि रिपोर्ट तो फर्जी है।
Fake Covid Report मामला बलरामपुर जिले के पशु चिकित्सा विभाग का है। शंकरगढ़ विकासखंड के गांव जोकापाठ में पदस्थ ABFO अंकुर सोनी ने एकीकृत नया दल सर्वे के काम से बचने के लिए कर्रा में संचालित अस्पताल का कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट अपने अधिकारियों को भेज दिया।
वहीं, अधिकारियों को जब शक हुआ तो उन्होंने संबंधित अस्पताल के अधिकारी से डिटेल मांगी। जिस पर अस्पताल ने लिखित में जवाब देते हुए कहा कि उनके यहां अंकुर सोनी नाम के शख्स का कोविड टेस्ट हुआ ही नहीं है। साथ ही 20 जनवरी से 22 जनवरी के बीच जिला स्तर के सभी पॉजिटिव रिपोर्ट में भी अंकुर होने का नाम नहीं था। अब विभाग अधिकारी पर कार्रवाई की तैयारी में है।

Facebook



