Cyber ​​Fraud Accused Arrested: 1 करोड़ 70 लाख रुपए का साइबर फ्रॉड कर चुके आरोपी प्रयागराज एयरपोर्ट से गिरफ्तार, 11 राज्यों में दर्ज है मामले

Cyber ​​Fraud Accused Arrested: फरसगांव पुलिस ने पहली बार फोर लेयर तक कार्यवाही करते हुए 5 अंतरराज्यीय आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

Cyber ​​Fraud Accused Arrested: 1 करोड़ 70 लाख रुपए का साइबर फ्रॉड कर चुके आरोपी प्रयागराज एयरपोर्ट से गिरफ्तार, 11 राज्यों में दर्ज है मामले

Cyber ​​Fraud Accused Arrested/ Image Credit: IBC24


Reported By: Prakash Kumar,
Modified Date: July 8, 2025 / 12:16 pm IST
Published Date: July 8, 2025 11:55 am IST
HIGHLIGHTS
  • साइबर ठगों के खिलाफ फरसगांव पुलिस ने की बड़ी कार्रवाई।
  • पुलिस ने पांच आरोपियों को किया गिरफ्तार।
  • आरोपियों ने अब तक किया था 1 करोड़ 70 लाख का फ्रॉड।

केशकाल: Cyber ​​Fraud Accused Arrested: साइबर अपराध को लेकर फरसगांव पुलिस को एक बड़ी कामयाबी मिली है। साइबर ठग ठगी करने के नए-नए पैतरें अपनाते है जिसमे कोई न कोई व्यक्ति फंस जाता है। वहीं पैसे के लालच में भी आमजनता उन जैसे ठगों के झांसे में आ ही जाती है। उसी तरह अब गरीब तपते के लोगो के बैक एकाउंड को किराए में ले रहे हैं और उसमे लाखो, करोड़ो रूपये ब्लैकमनी को ट्रांजेक्शन कर रहे, लेकिन ऐसे ठगों पर भी फरसगांव पुलिस कड़ी कार्यवाही कर रही है।

यह भी पढ़ें: 7th Pay Commission Chhattisgarh in Hindi: 11 तारीख…11.30 बजे, सरकारी कर्मचारियों को मिल सकती है महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी की सौगात

आरोपियों के खिलाफ 11 राज्यों में दर्ज है मामले

Cyber ​​Fraud Accused Arrested:  जी हां म्युल एकाउंड को लेकर छत्तीसगढ़ के कोंडागांव जिला अंतर्गत फरसगांव पुलिस ने पहली बार फोर लेयर तक कार्यवाही करते हुए 5 अंतरराज्यीय आरोपियों को गिरफ्तार किया है। 11 राज्यो के कुल 17 अलग अलग स्थानों पर एक करोड़ सत्तर लाख के साइबर फ्रॉड मामले दर्ज हुए हैं। आप भी ये जान कर हैरान हो जायेगे कि थ्री लेयर के आदमी कभी भी 4 लेयर के आदमी नहीं देखा, सिर्फ व्हाट्सएप कॉल के माध्यम से ही चर्चा करते थे।

 ⁠

यह भी पढ़ें: Indigo Flight Emergency Landing: उड़ान भरने के आधे घंटे बाद इंडिगो की फ्लाइट में आई खराबी, अचानक बजने लगा फॉल्स अलार्म, और फिर हुआ कुछ ऐसा…. 

पुलिस की अलग-अलग टीमें लगी थी जांच में

Cyber ​​Fraud Accused Arrested:  IBC24 से चर्चा करते हुए फरसगांव एसडीओपी अभिनव उपाध्याय ने बताया कि, कोंडागांव पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर हम लोगो का अलग अलग तीन टीम तैयार की गई थी। फरसगांव पुलिस को 4 म्युल एकांउट को लेकर 4 शिकायते प्राप्त हुई थी। टीम गठित कर बिलासपुर, रायपुर और दुर्ग-भिलाई भेजी गई। पहले लेयर के आरोपी भावेश तारम को गिरफ्तार कर विस्तृत पूछताछ कर दूसरे और तीसरे लेयर के शातिर आरोपियों के बारे में मत्वपूर्ण जानकारी जुटाई गयी। वहीं म्युल एकाउंड को लेकर फरसगांव थाना में तीन और अपराध दर्ज किया गया। जांच में पाया गया कि, चारो अपराध आपस मे जुड़ने लगे, जिससे साबित हो गया था एक ही समूह के अपराधियों के द्वारा इन अपराधों को अंजाम दिया गया।


लेखक के बारे में

I am a content writer at IBC24 and I have learned a lot here so far and I am learning many more things too. More than 3 years have passed since I started working here. My experience here has been very good.