7th Pay Commission Chhattisgarh in Hindi: 11 तारीख…11.30 बजे, सरकारी कर्मचारियों को मिल सकती है महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी की सौगात

7th Pay Commission Chhattisgarh in Hindi: 11 तारीख...11.30 बजे, सरकारी कर्मचारियों को मिल सकती है महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी की सौगात

  •  
  • Publish Date - July 8, 2025 / 11:24 AM IST,
    Updated On - July 8, 2025 / 11:24 AM IST

Panchayat Secretary Salary: पंचायत विभाग में कार्यरत कर्मचारियों को मिलेगी डबल सैलरी / Image Source: File

HIGHLIGHTS
  • साय कैबिनेट की बैठक 11 जुलाई को मंत्रालय में होगी
  • सरकारी कर्मचारियों के महंगाई भत्ते (DA) में बढ़ोतरी
  • फिलहाल राज्य कर्मियों को 53% DA मिल रहा है

रायपुर: 7th Pay Commission Chhattisgarh in Hindi छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय ने 11 जुलाई को अपने अधिनस्त मंत्रियों की बैठक बुलाई है। बताया जा रहा है ​कि साय कैबिनेट की बैठक​ मंत्रालय में 11 जुलाई शुक्रवार को 11.30 बजे आयोजित की जाएगी। चूंकि छत्तीसगढ़ में मानसून के आगमन के साथ ही किसानी का काम शुरू हो चुका है, ऐसे में ये माना जा रहा है कि किसानों और खाद से जुड़ी समस्याओं को लेकर लेकर साय कैबिनेट में अहम फैसला लिया जा सकता है। दूसरी ओर कयास लगाए जा रहे हैं कि बैठक में सरकारी कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी को लेकर भी अहम फैसला लिया जा सकता है।

Read More: Ambedkar Hospital Raipur News: अंबेडकर अस्पताल के डॉक्टरों ने 70 साल के बुजुर्ग को दी नई जिंदगी, जोखिम उठाकर किए गले के नस की दुर्लभ सर्जरी

7th Pay Commission Chhattisgarh in Hindi मिली जानकारी के अनुसार कयास लगाए जा रहे हैं कि छत्तीसगढ़ के सरकारी कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी को लेकर साय कैबिनेट की बैठक में अहम फैसला लिया जा सकता है। हालांकि अभी इस संबंध में अधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। अगर सरकार इस संबंध में फैसला लेती है तो सरकारी कर्मचारियों को मिलने वाला महंगाई भत्ता 55 प्रतिशत हो जाएगा। बता दें कि केंद्रीय कर्मचारियों को फिलहाल 53 प्रतिशत की दर से महंगाई भत्ते का भुगतान किया जा रहा है।

दरअसल छत्तीसगढ़ के सरकारी कर्मचारियों को फिलहाल 53 प्रतिशत की दर से महंगाई भत्ते का भुगतान किया जा रहा है, जो केंद्रीय कर्मचारियों से दो प्रतिशत कम है। वहीं, जुलाई में एक बार फिर कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी होनी है। ऐसे में साय कैबिनेट की बैठक को लेकर एक बार फिर सरकारी कर्मचारियों की उम्मीद जग गई है।

Read More: Wine Shops Closed Latest News: सभी शराब दुकानों को बंद करने का आदेश, छत्तीसगढ़ के इस जिले में अचानक लिया गया फैसला

गौरतलब है कि मार्च में छत्तीसगढ़ के सरकारी कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी की गई थी। 3 मार्च को विधानसभा में साल 2025-26 के वार्षिक बजट में 53 प्रतिशत डीए किए जाने की घोषणा की थी। इस दौरान सातवें वेतनमान में कार्यरत कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 3 प्रतिशत की वृद्धि की गई थी। इसके बाद उन्हें 53 प्रतिशत महंगाई भत्ता, जबकि छठवें वेतनमान के कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 7 प्रतिशत की दर से डीए का भुगतान किया जा रहा है।

साय कैबिनेट की बैठक कब और कहां होगी?

साय कैबिनेट की बैठक 11 जुलाई 2025, शुक्रवार को सुबह 11:30 बजे रायपुर मंत्रालय में आयोजित की जाएगी।

क्या इस बार कैबिनेट बैठक में महंगाई भत्ते (DA) में बढ़ोतरी का फैसला होगा?

साय कैबिनेट की बैठक में महंगाई भत्ते से जुड़े निर्णय की संभावना है, जिससे DA 53% से बढ़कर 55% हो सकता है।

अभी छत्तीसगढ़ के कर्मचारियों को कितना DA मिल रहा है?

वर्तमान में छत्तीसगढ़ के सरकारी कर्मचारियों को 53% DA दिया जा रहा है।

केंद्र सरकार के कर्मचारियों को कितना DA मिल रहा है?

फिलहाल केंद्र सरकार के कर्मचारियों को भी 53% की दर से DA प्रदान किया जा रहा है।

क्या किसानों से जुड़ा कोई फैसला भी इस बैठक में होगा?

साय कैबिनेट की बैठक में किसानों और खाद आपूर्ति से जुड़ी समस्याओं को लेकर भी निर्णय लिया जा सकता है।