सरकारी GNM कॉलेजों में फिर शुरू होगा एडमिशन, राज्य सरकार ने एडमिशन पर लगी रोक हटाई
सरकारी GNM कॉलेजों में फिर शुरू होगा एडमिशन : Admission will start again in government GNM colleges
रायपुरः छत्तीसगढ़ सरकार ने प्रदेश के GNM कॉलेजों में एडमिशन पर लगी रोक को हटा दिया है। अब इन कॉलेजों में एक बार फिर एडमिशन शुरू होगा। विद्यार्थी इसी साल से इन क़ॉलेजों में एडमिशन ले सकेंगे। इस संबंध में चिकित्सा शिक्षा विभाग ने आदेश जारी कर दिया है।
दरअसल, इंडियन नर्सिग काउंसिल ने जनरल नर्सरी एंड मिडवाईफरी कॉलेजों को बीएससी नर्सिंग कॉलेजों में अपग्रेड करने के आदेश के बाद प्रदेश के 14 GNM कॉलेजों में एडमिशन पर लगाई गई थी। लेकिन चिकित्सा शिक्षा विभाग सरकारी GNM कॉलेजों को अपग्रेड नहीं कर पाया। अब चिकित्सा शिक्षा विभाग इस पर लगाई गई रोक को वापस लेते हुए एडमिशन फिर से शुरू करने का आदेश जारी किया है।


Facebook



