Raigarh Crime News : पत्नी की हत्या के बाद पति ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, वजह जानकर हैरान हो जाएंगे आप
Raigarh Crime News : रायगढ़ जिले में एक पति ने अपनी पत्नी की हत्या करने के बाद फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
Chhattisgarh Crime News
रायगढ़ : Raigarh Crime News : छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक पति ने अपनी पत्नी की हत्या करने के बाद फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस अधिकारियों ने इस मामले की जानकारी देते हुए बताया कि, रायगढ़ जिले के घरघोड़ा थाना क्षेत्र के अंतर्गत कुडुमकेला नवाडीह गांव में सोमवार की रात पंचराम माझी (40) ने घरेलू विवाद के बाद पत्नी धरम कुमारी माझी (34) की कुल्हाड़ी से गला काटकर कर हत्या कर दी। बाद में पंचराम ने घर में ही फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली।
मृतक की मां ने दी पुलिस को सूचना
Raigarh Crime News : पुलिस अधिकारियों ने आगे बताया कि, आज सुबह जब पंचराम की मां पवित्र कुमारी ने पुलिस को घटना की सूचना दी तब दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। अधिकारियों के अनुसार, पवित्र कुमारी ने बताया कि पंचराम पिछले तीन वर्ष से मानसिक रूप से बीमार था। घटना के दौरान पंचराम का पुत्र रविनंदन माझी (12) और पुत्री गंगा माझी (पांच) घर पर ही सो रहे थे।
उन्होंने बताया कि पंचराम ने पहले भी कुएं में कूदकर खुदकुशी करने की कोशिश की थी। तब पड़ोसियों ने उसे बचा लिया था। अधिकारियों ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Facebook



