‘2023 चुनाव में BJP के सभी बूढ़े नेताओं की कटेगी टिकट..घमंड में हैं बड़े नेता’, मंत्री कवासी लखमा का बड़ा हमला

आबकारी मंत्री कवासी लखमा ने एक बार फिर छत्तीसगढ़ के भाजपा नेताओं को लेकर हमला बोला है। कवासी लखमा ने कहा कि BJP के सभी बूढ़े नेताओं की टिकट कटने वाली है। वर्ष 2023 चुनाव में किसी को टिकट नहीं मिलेगी।

‘2023 चुनाव में BJP के सभी बूढ़े नेताओं की कटेगी टिकट..घमंड में हैं बड़े नेता’, मंत्री कवासी लखमा का बड़ा हमला

Minister Kawasi Lakhma

Modified Date: November 29, 2022 / 08:47 pm IST
Published Date: February 17, 2022 10:54 am IST

रायपुर। आबकारी मंत्री कवासी लखमा ने एक बार फिर छत्तीसगढ़ के भाजपा नेताओं को लेकर हमला बोला है। कवासी लखमा ने कहा कि BJP के सभी बूढ़े नेताओं की टिकट कटने वाली है। वर्ष 2023 चुनाव में किसी को टिकट नहीं मिलेगी।

हमारे 𝕎𝕙𝕒𝕥𝕤 𝕒𝕡𝕡 Group’s में शामिल होने के लिए यहां Click करें.

लखमा ने कहा कि अपने नेताओं को दिखाने मीडिया में बयानबाजी करते हैं, उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ BJP में रमन सिंह का कद घट गया है, इसलिए BJP के कुछ नेता आगे बढ़कर बयानबाजी करते हैं। BJP के बड़े नेता घमंड में है, लेकिन छत्तीसगढ़ के नेताओं को कोई सुनने वाला नहीं है।

 ⁠

ये भी पढ़ें: Astrology : बेस्ट हसबैंड होते हैं इन नाम वाले युवक, चुटकियों जीत लेते हैं लड़कियों का दिल

बता दें कि शराबबंदी को लेकर छत्तीसगढ़ सरकार और आबकारी मंत्री कवासी लखमा पर इनदिनें भाजपा हमलावर है, इसे लेकर कवासी लखमा ने भी भाजपा को निशाने पर लिया है, कल भी उन्होंने नकली शराब बेचने वाले रामविचार नेताम के बयान पर बीजेपी शासित राज्यों का हवाला दिया था।


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com