Ambikapur Manjusha Bhagat Oath: ‘गंगाजल विवाद’ पर CM साय का कांग्रेस पर पलटवार.. कहा, ‘ये हिंदू रीति-रिवाजों का अभिन्न हिस्सा, करते है शुद्धिकरण’

शपथ ग्रहण समारोह के संदर्भ में मुख्यमंत्री साय ने कहा कि यह सभी की उपस्थिति में संपन्न हुआ। उन्होंने मेयर मंजूषा भगत और सभी निर्वाचित पार्षदों को बधाई दी।

Ambikapur Manjusha Bhagat Oath: ‘गंगाजल विवाद’ पर CM साय का कांग्रेस पर पलटवार.. कहा, ‘ये हिंदू रीति-रिवाजों का अभिन्न हिस्सा, करते है शुद्धिकरण’

Ambikapur Manjusha Bhagat Oath Ceremony || Image- CMO Chhattisgarh

Modified Date: March 2, 2025 / 04:55 pm IST
Published Date: March 2, 2025 4:52 pm IST
HIGHLIGHTS
  • गंगाजल शुद्धिकरण विवाद पर सीएम साय बोले - हमारी परंपरा का अभिन्न हिस्सा
  • सीएम साय का कांग्रेस पर हमला - अंबिकापुर के विकास में पांच सालों की नाकामी
  • मेयर मंजूषा भगत के शपथ ग्रहण पर मुख्यमंत्री साय ने दी बधाई, विकास का आश्वासन

Ambikapur Manjusha Bhagat Oath Ceremony: अम्बिकापुर: निगम की नवनिर्वाचित मेयर मेयर मंजूषा भगत के गंगाजल से शुद्धिकरण संबंधी बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा कि गंगाजल को लेकर विवाद उत्पन्न नहीं होना चाहिए।

Read More: Rape with Girl: भाई के दोस्त की नीयत खराब! लड़की के साथ 5 दिनों तक करता रहा दुष्कर्म, फिर वीडियो बनाकर दी ऐसी धमकी 

अंबिकापुर महापौर मंजूषा भगत शपथ ग्रहण

उन्होंने स्पष्ट किया कि नए कार्यों की शुरुआत से पहले गंगाजल से शुद्धिकरण करना, गृह प्रवेश के समय ईष्ट देवी-देवताओं की मूर्तियों की स्थापना करना, हिंदू रीति-रिवाजों का अभिन्न हिस्सा है। किसी भी शुभ कार्य से पूर्व गंगाजल से शुद्धिकरण करना हमारी परंपरा में शामिल है।

 ⁠

कांग्रेस पर मुख्यमंत्री का प्रहार

मुख्यमंत्री साय ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि पिछले पांच वर्षों में अंबिकापुर का विकास नहीं हुआ है। जनता के विश्वास पर कांग्रेस खरी नहीं उतरी, इसलिए कांग्रेस अपनी वर्तमान स्थिति में पहुंच गई है।

Read Also: Today News and LIVE Update 02 March 2025: टीम इंडिया ने 100 रनों का आंकड़ा किया पार, श्रेयस-अक्षर ने संभाली पारी, देखें लाइव स्कोर

शपथ ग्रहण समारोह पर मुख्यमंत्री की प्रतिक्रिया

Ambikapur Manjusha Bhagat Oath Ceremony: शपथ ग्रहण समारोह के संदर्भ में मुख्यमंत्री साय ने कहा कि यह सभी की उपस्थिति में संपन्न हुआ। उन्होंने मेयर मंजूषा भगत और सभी निर्वाचित पार्षदों को बधाई दी। मुख्यमंत्री ने कहा कि जनता ने हमारी सरकार पर विश्वास जताया है, और मैं मुख्यमंत्री के रूप में जनता को भरोसा दिलाता हूं कि मेयर और पार्षद जनता के विश्वास पर खरा उतरेंगे। अंबिकापुर नगर निगम का विकास सरकार की प्राथमिकता है।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

A journey of 10 years of extraordinary journalism.. a struggling experience, opportunity to work with big names like Dainik Bhaskar and Navbharat, priority given to public concerns, currently with IBC24 Raipur for three years, future journey unknown