CG Road Accident: राज्यपाल के काफिले की गाड़ी के चपेट में आई महिला, इलाज के दौरान तोड़ा दम, अंतिम संस्कार में शामिल होकर लौट रही थी वापस

Ambikapur Road Accident: राज्यपाल के काफिले की गाड़ी के चपेट में आई महिला, इलाज के दौरान तोड़ा दम, अंतिम संस्कार में शामिल होकर लौट रही थी वापस

CG Road Accident: राज्यपाल के काफिले की गाड़ी के चपेट में आई महिला, इलाज के दौरान तोड़ा दम, अंतिम संस्कार में शामिल होकर लौट रही थी वापस

Ambikapur Road Accident | Photo Credit: IBC24

Modified Date: March 28, 2025 / 10:18 am IST
Published Date: March 28, 2025 10:18 am IST
HIGHLIGHTS
  • राज्यपाल के काफिले से टकराने के बाद एक महिला की मौत, मैनपाट में हुआ हादसा।
  • महिला को नर्मदापुर अस्पताल और फिर मेडिकल कॉलेज अस्पताल रिफर किया गया, लेकिन इलाज के दौरान मौत हो गई।
  • राज्यपाल का सैनिक स्कूल का कार्यक्रम रद्द, वे सड़क मार्ग से रायपुर रवाना हुए।

अंबिकापुर: Ambikapur Road Accident जिले में एक बड़ा हादसा हो गया। यहां राज्यपाल की काफिले की गाड़ी से टकराने से एक महिला की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि महिला मांझी समुदाय की है। घटना के बाद अब अफरातफरी का माहौल हो गया।

Read More: Alvida Jumma Mubarak 2025: जुमा अलविदा की नमाज आज, पुलिस ने कड़ी की सुरक्षा व्यवस्था, यूपी में हाई अलर्ट

Ambikapur Road Accident मिली जानकारी के अनुसार, घटना मैनपाट के कमलेश्वरपुर थाना क्षेत्र की है। दरअसल, राज्यपाल रामेन डेका दो दिनों के दौरे पर सरगुजा पर गए हुए थे और उनका कल का प्रवास मैनपाट में ​था। बताया जा रहा है कि उल्टापानी इलाके में राज्यपाल गए हुए थे। वहीं महिला अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए अपने भाई के यहां गई हुई थी और महिला वहां से लौट रही थी। इसी दौरान राज्यपाल का काफिला गुजर रहा था। तभी महिला राज्यपाल की एक गाड़ी से टकरा गई।

 ⁠

Read More: Gold-Silver Price Today: सोने और चांदी के भाव में फिर आई तेजी, जानें आपके शहर में आज कितना हैं गोल्ड का रेट

जिसके बाद महिला को आनन फानन में नर्मदापुर अस्पताल में भर्ती कराया गया। जिसके बाद महिला को मेडिकल कॉलेज अस्पताल रिफर कर दिया गया। जिसके बाद इलाज के दौरान महिला ने दम तोड़ दिया। फिलहाल महिला का शव मेडिकल अस्पताल में रखा गया है।

Read More: Wife Poisoned Husband Coffee: कलयुगी पत्नी की काली करतूत! पराए मर्द से फोन पर करती थी घंटो बात, अफेयर की शक होते ही पति को कॉफी में दे दिया जहर

वहीं राज्यपाल का जो कार्यक्रम था उसे भी रद्द कर दिया गया। बताया जा रहा है कि आज सैनिक स्कूल के कार्यक्रम में राज्यपाल शामिल होने वाले थे, लेकिन वे अब सड़क मार्ग से रायपुर के लिए रवाना हो गए हैं।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

IBC24 डिजिटल में कंटेंट राइटर के रूप में कार्यरत हूं, जहां मेरी जिम्मेदारी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की राजनीति सहित प्रमुख विषयों की खबरों की कवरेज और प्रस्तुति है। वर्ष 2016 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय हूं और अब तक 8 वर्षों का अनुभव प्राप्त किया है। विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य करते हुए न्यूज़ राइटिंग और डिजिटल टूल्स में दक्षता हासिल की है। मेरे लिए पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, बल्कि जिम्मेदारी है—सटीक, तेज और असरदार जानकारी पाठकों तक पहुंचाना मेरा लक्ष्य है। बदलते डिजिटल दौर में खुद को लगातार अपडेट कर, कंटेंट की गुणवत्ता बेहतर करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।