BJP training camp in Mainpat: मैनपाट में भाजपा का प्रशिक्षण शिविर: भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने दिया विधायकों को सख्त संदेश

BJP training camp in Mainpat: जेपी नड्डा ने भाजपा सांसदों और विधायकों को संबोधित करते हुए साफ शब्दों में निर्देश दिए कि जनता के बीच ऐसा व्यवहार रखें जिससे शर्मिंदगी न हो। खुद को बड़ा समझने की भूल न करें। मीडिया में सोच-समझकर बयान दें।

BJP training camp in Mainpat: मैनपाट में भाजपा का प्रशिक्षण शिविर: भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने दिया विधायकों को सख्त संदेश
Modified Date: July 7, 2025 / 05:47 pm IST
Published Date: July 7, 2025 5:46 pm IST
HIGHLIGHTS
  • जेपी नड्डा का विधायकों को सख्त संदेश
  • विकास पर ज़ोर, संगठन की मजबूती की तैयारी
  • शिविर में जुटे पार्टी के दिग्गज

अंबिकापुर: BJP training camp in Mainpat, छत्तीसगढ़ के मैनपाट में भारतीय जनता पार्टी का तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर शुक्रवार से शुरू हो गया है। शिविर का उद्घाटन भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने किया। खराब मौसम के चलते उन्हें दरिमा एयरपोर्ट से सड़क मार्ग के ज़रिए मैनपाट पहुंचना पड़ा। इस शिविर में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान और अन्य वरिष्ठ नेता अलग-अलग सत्रों में शामिल होंगे।

जेपी नड्डा का विधायकों को सख्त संदेश

BJP Mainpaat Shivir जेपी नड्डा ने भाजपा सांसदों और विधायकों को संबोधित करते हुए साफ शब्दों में निर्देश दिए कि जनता के बीच ऐसा व्यवहार रखें जिससे शर्मिंदगी न हो। खुद को बड़ा समझने की भूल न करें। मीडिया में सोच-समझकर बयान दें। ऐसा कोई बयान न दें जिससे पार्टी की छवि को नुकसान पहुंचे। भ्रष्टाचार से दूर रहें, कोई शिकायत नहीं आनी चाहिए। जेपी नड्डा ने “हमारा विचार, कार्यपद्धति और निर्वाचन क्षेत्र प्रबंधन” विषय पर विस्तार से मार्गदर्शन दिया।

विकास पर ज़ोर, संगठन की मजबूती की तैयारी

वहीं भाजपा प्रदेश प्रभारी नितिन नबीन ने कहा कि जनप्रतिनिधियों के व्यक्तित्व विकास और विधायकों की कार्यप्रणाली में सुधार पर चर्चा हुई। प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव ने कहा कि जेपी नड्डा का मार्गदर्शन सौभाग्य की बात है। उन्होंने आगामी योजनाओं और कार्यक्रमों के क्रियान्वयन पर पार्टी नेताओं को दिशा दी।

 ⁠

कांग्रेस पर निशाना साधते हुए किरण सिंह देव ने कहा, “जनता ने कांग्रेस को उनके कारनामों के कारण विदाई दी। अगर उन्होंने जनहित में योजनाएं बनाई होतीं, तो आज विपक्ष में नहीं होते। अब विपक्ष के पास केवल आरोप लगाने का काम रह गया है।”

शिविर में जुटे पार्टी के दिग्गज

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा शुक्रवार सुबह ट्रेन से अंबिकापुर पहुंचे। वहां महामाया मंदिर में दर्शन करने के बाद दोनों नेताओं ने दरिमा एयरपोर्ट पर जेपी नड्डा का स्वागत किया। हेलिकॉप्टर उड़ान न भर पाने के कारण सभी नेताओं को सड़क मार्ग से मैनपाट जाना पड़ा। शिविर में मुख्यमंत्री सहित 10 मंत्री, 44 विधायक और 10 सांसद मौजूद हैं। शिविर स्थल रोपाखर जलाशय के पास भाजपा नेताओं ने वृक्षारोपण भी किया। बारिश के कारण मौसम खराब है, लेकिन कार्यक्रम इनडोर होने से शिविर के कार्य प्रभावित नहीं हुआ।

तीन दिन में होंगे 12 सत्र

भाजपा के इस विशेष प्रशिक्षण शिविर में कुल 12 सत्र होंगे। पहले दिन दो सत्रों का आयोजन हुआ जिसमें जेपी नड्डा, संगठन मंत्री संतोष तावड़े और बी. सतीश शामिल रहे। दूसरे दिन छह सत्र होंगे, जिनमें शिवराज सिंह चौहान बतौर प्रशिक्षक भाग लेंगे।तीसरे दिन समापन सत्र का आयोजन होगा, जिसमें केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह मुख्य अतिथि होंगे। उनके साथ राष्ट्रीय संगठन मंत्री बीएल संतोष और राष्ट्रीय महामंत्री शिव प्रकाश भी प्रशिक्षक के रूप में उपस्थित रहेंगे।

read more: Congress Jansabha: रायपुर जनसभा में गरजे कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे, कहा “शाह बार-बार यहां क्यों आते हैं? क्या यह उनका घर है या

read more:  आंध्र प्रदेश में मच्छरों की निगरानी और नियंत्रण के लिए कृत्रिम बुद्धिमत्ता का किया जाएगा इस्तेमाल


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com