Congress Jansabha: रायपुर जनसभा में गरजे कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे, कहा “शाह बार-बार यहां क्यों आते हैं? क्या यह उनका घर है या ससुराल?”

Congress President Kharge Raipur public meeting:

Congress Jansabha: रायपुर जनसभा में गरजे कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे, कहा “शाह बार-बार यहां क्यों आते हैं? क्या यह उनका घर है या ससुराल?”

Congress Jansabha, image source: ibc24

Modified Date: July 7, 2025 / 06:13 pm IST
Published Date: July 7, 2025 5:08 pm IST
HIGHLIGHTS
  • किसान-जवान-संविधान जनसभा को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने किया संबोधित
  • मोदी-शाह पर बोला तीखा हमला

रायपुर: Congress Jansabha राजधानी रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान में आयोजित किसान-जवान-संविधान जनसभा को कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने संबोधित किया। भारी बारिश के बावजूद बड़ी संख्या में लोग उन्हें सुनने पहुंचे थे। कोई छतरी लेकर तो कोई रेनकोट पहनकर सभा स्थल पर डटा रहा, जिससे लोगों की कांग्रेस के प्रति उत्सुकता और समर्थन नजर आया। सभा की शुरुआत में खड़गे ने भीगती जनता को धन्यवाद देते हुए कहा, “इतनी बारिश में आपका यहां आना यह दर्शाता है कि आप हमारे साथ हैं। जब आप साथ हैं, तो हमें कोई नहीं हरा सकता।”

मोदी-शाह पर बोला तीखा हमला

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए खड़गे ने कहा कि उन्होंने छत्तीसगढ़ की जनता का जीवन बर्बाद किया है। अमित शाह को लेकर चुटकी लेते हुए बोले, “शाह बार-बार यहां क्यों आते हैं? क्या यह उनका घर है या ससुराल?” उन्होंने प्रदेश के मुख्यमंत्री पर भी तंज कसा और कहा, “उन्हें जो बोलो, वो वही करते हैं – उठो तो उठते हैं, बैठो तो बैठते हैं। इतनी बेइज्जती सहने के बावजूद पद नहीं छोड़ रहे हैं।”

खड़गे ने भाजपा को झूठ का पर्याय बताते हुए कहा कि उन्होंने छत्तीसगढ़ के किसानों और जवानों से वादाखिलाफी की है। उन्होंने तंज कसा, “ये डबल इंजन की बात करते हैं – एक बड़ा, एक छोटा इंजन तो गाड़ी कैसे चलेगी? ये लोग गुलामी करने वाले हैं, जनता की नहीं सुनते।” उन्होंने आगे कहा कि भाजपा सरकार ने 2025-26 तक 47 हजार करोड़ रुपये का कर्ज लिया है। “हमारे जमाने में एक रुपये का कर्ज भी बढ़ता था तो लोग सड़कों पर आ जाते थे। अब सब चुप क्यों हैं?” खरगे ने कहा कि 11 सालों में जो काम इन्हें ठीक से करना था वो नहीं किया। अब फिर प्रदेश का कर्ज बढ़ा रहे हैं।

 ⁠

पीएम मोदी की अनुपस्थिति पर नाराजगी

पहलगाम हमले के बाद भारत-पाकिस्तान तनाव पर बोलते हुए खड़गे ने कहा कि इस मामले में दो बार बैठक बुलाई गई, लेकिन प्रधानमंत्री मोदी दोनों बार मौजूद नहीं रहे। उन्होंने इसे देश की जनता का अपमान और शर्मनाक स्थिति बताया। सभा का समापन खड़गे ने “छत्तीसगढ़िया सबसे बढ़िया” के नारों के साथ किया, जिस पर जनता ने जोरदार तालियों से स्वागत किया।

अमरजीत भगत का विवादित बयान और बीजेपी की प्रतिक्रिया

सभा से पहले कांग्रेस के वरिष्ठ आदिवासी नेता और पूर्व खाद्य मंत्री अमरजीत भगत ने कहा, “मल्लिकार्जुन खड़गे बाबा साहेब अंबेडकर के दूसरे अवतार हैं।” इस बयान पर बीजेपी ने तीखी प्रतिक्रिया दी और इसे “बाबा साहेब का अपमान” करार दिया। बीजेपी ने कांग्रेस आलाकमान से भगत से माफी की मांग की है।

बीजेपी ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से खड़गे पर निशाना साधते हुए पूछा, “छत्तीसगढ़ भगवान श्रीराम की ननिहाल की भूमि है – क्या आप यहां आकर जय श्रीराम का नारा लगाएंगे?” उन्होंने यह भी पूछा कि कांग्रेस और उनके नेताओं को सनातन धर्म से इतनी नफरत क्यों है। “कभी राम को काल्पनिक, तो कभी हिंदू आस्था को ज़हर कहना – क्या यही कांग्रेस की सोच है?”

read more: Narmada River Video: नर्मदा नदी का रौद्र रूप! बरगी बांध के 9 गेट खुले, धुंआधार की धार भी हुई ओझल, देखिए ड्रोन कैमरे से लाजवाब तस्वीरें

Shiv Gayatri Mantra : प्रत्येक सोमवार यां सावन माह में ज़रूर करें श्री शिव गायत्री मंत्र का पाठ, फर्श से अर्श तक का सफल मिनटों में हो


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com