पुल के नीचे इस हालत में मिला युवक, पांच दिन पहले निकल था घर से, इलाके में फैली सनसनी
पुल के नीचे इस हालत में मिला युवक, पांच दिन पहले निकल था घर से! Dead body of a young man found under the bridge in Ambikapur
Statement of Congress MLA regarding Hindu Rashtra
अंबिकापुर। Dead body of a young man found under the bridge सरगुजा संभाग से अंबिकापुर से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां एक युवक का शव पुल के नीचे मिला है। पुल के नीचे युवक का शव मिलने से हड़कंप मच गया है।
Read More: शिव कृपा दिलाने वाला आषाढ़ का गुरु प्रदोष व्रत, जानें शुभ मुहूर्त, पूजा विधि और महाउपाय
Dead body of a young man found under the bridge बताया जा रहा है कि 5 दिन पहले युवक अपने घर से निकला था, जिसके बाद वो घर नहीं पहुंचा। अब युवक का शव पुल के नीचे मिला है। घटना कोतवाली थाना है।
घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को बरामद कर लिया है और जांच में जुटी हुई है। फिलहाल मामला हत्या का है या आत्महत्या का इस बात की जानकारी सामने नहीं आई है।

Facebook



