Deputy CM TS Singh Deo big statement: जनता एक वोट से भी मुझे जिताती है तो मैं संतुष्ट रहूंगा, टीएस सिंह देव ने क्यों कही ये बात…जानें

Deputy Chief Minister TS Singh Deo big statement : प्रदेश के उपमुख्यमंत्री टीएस सिंह देव ने एक बड़ा बयान दिया है टीएस सिंह देव ने कहा कि पहले चुनाव में उन्हें उम्मीद थी कि उन्हें 15 से 20 हजार की जीत मिल सकती है मगर यह चुनाव उन्होंने बड़ी मुश्किल से जीता।

Deputy CM TS Singh Deo big statement: जनता एक वोट से भी मुझे जिताती है तो मैं संतुष्ट रहूंगा, टीएस सिंह देव ने क्यों कही ये बात…जानें

Deputy CM TS Singh Deo

Modified Date: August 26, 2023 / 07:24 pm IST
Published Date: August 26, 2023 7:24 pm IST

Deputy Chief Minister TS Singh Deo big statement: अंबिकापुर। जनता एक वोट से भी मुझे जिताती है तो मैं संतुष्ट रहूंगा, नए चेहरों को मौका मिल सकता है और कुछ प्रत्याशियों की टिकट कट सकती है। लेकिन कितने नए चेहरे होंगे ये कहना मुश्किल है,,,क्योंकि सिटिंग एमएलए की टिकट काटना मुश्किल होता है,,ये बयान दिया है उपमुख्यमंत्री टीएस सिंह देव ने। पहले चुनाव के बाद अपने अनुभव साझा करते हुए प्रदेश के उपमुख्यमंत्री टीएस सिंह देव ने एक बड़ा बयान दिया है टीएस सिंह देव ने कहा कि पहले चुनाव में उन्हें उम्मीद थी कि उन्हें 15 से 20 हजार की जीत मिल सकती है मगर यह चुनाव उन्होंने बड़ी मुश्किल से जीता।

ऐसे में अब उनका मानना है कि जनता एक वोट से भी उन्हें जीत दिलाती है तो वह संतुष्ट रहेंगे। दरअसल कुछ दिन पहले अपने प्रवास के दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया था कि वह अंबिकापुर की जिम्मेदारी संभाले और टीएस सिंह देव को प्रदेश की जिम्मेदारी सौंपे, इस बयान को लेकर टीएस सिंह देव ने कहा कि जब वह नगर पालिका का चुनाव लड़ रहे थे तब क्षेत्र की जनता ने उन्हें कहा था कि उन्हें आने की जरूरत नहीं, वह चुनाव जीत जाएंगे मगर इस बार के चुनाव में उन्हें ऐसा किसी ने नहीं कहा, यही कारण है कि सिंहदेव का कहना है कि वह प्रदेश के अन्य इलाकों में चुनाव प्रचार के लिए तो जाएंगे लेकिन ज्यादातर समय अपने ही विधानसभा को देंगे।

उपमुख्यमंत्री टीएस सिंह देव का यह बयान इसलिए भी बेहद अहम है क्योंकि उन्होंने सार्वजनिक तौर पर कहा है कि एक वोट से भी उन्हें जीत मिलती है तो वह संतुष्ट होंगे ऐसे में इस बयान के कई मायने निकाले जा रहे हैं, मगर जिस तरह सिंहदेव ने अपने क्षेत्र में ज्यादातर समय देने की बात कही है, उससे यह अंदेशा लगाया जा रहा है कि सिंहदेव इस चुनाव को किसी भी तरीके से हल्के में नहीं लेना चाहते और जीत को लेकर लगातार मेहनत करने की बात भी कह रहे हैं। इसके अलावा उन्होंने नए चेहरों को मौक़ा दिये जाने के बयान से सिटिंग एमएलए की चिंता बढ़ा दी है।

 ⁠

read more:  SBI Aadhaar Enrollment: SBI ने करोड़ों ग्राहकों के ल‍िए शुरू की नई सर्व‍िस, अब बिना पासबुक के ही हो जाएंगे ये सारे काम 

read more:  बहन की शादी में फूट-फूटकर रोने लगा विराट कोहली का टीममेट, झर-झर बह रहे आंसू, वीडियो वायरल


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com