Will TS Singhdev also leave Congress?
Speculation of Health Minister Singhdev’s nephew joining BJP: अंबिकापुर। स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव की नाराजगी और अलग-अलग मौकों पर दिए गए बयान के बाद के कारण कयास ये लगाए जा रहे थे। स्वास्थ्य मंत्री के भतीजे आदित्येश्वर सिंहदेव भाजपा का दामन थाम सकते है। ऐसे में ऐसे कयासों पर विराम खुद आदित्येश्वर ने लगाया है।
दरअसल कई मौकों पर ये बात उठती रही है कि स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव कांग्रेस से नाराज हैं। ऐसे में उनके राजनैतिक उत्तराधिकारी उनके भतीजे आत्येश्वर सिंह देव जो कि जिला पंचायत सदस्य के साथ जिला पंचायत सरगुज़ा के उपाध्यक्ष भी है, जो भाजपा ज्वाइन कर सकते है। मंत्री टीएस सिंहदेव ने भी बयान दिया था कि वो तो कांग्रेस में है और रहेंगे, मगर उनके परिवार के लोग क्या निर्णय लेते हैं उस पर वे कुछ नहीं कह सकते। इसके पहले अमित शाह के दौरे के समय भी आदित्येश्वर के भाजपा ज्वाइन करने की चर्चा खूब थी।
Speculation of Health Minister Singhdev’s nephew joining BJP: इन तमाम अटकलों पर खुद आदित्येश्वर ने विराम लगा दिया है। आदित्येश्वर का कहना है कि वो भी ऐसी चर्चाएं सुनते रहे है मगर वो कही नहीं जा रहे, बल्कि कांग्रेस में है और यही रहेंगे। यही नहीं आदित्येश्वर ने कहा कि आग कहा लगी है ये उन्हें नहीं पता, मगर धुंआ उठते रहता है। ऐसे में साफ है कि टीएस सिंह देव के भतीजे आदित्येश्वर फिलहाल कही जाते नहीं दिख रहे, जिससे लंबे समय से चले आ रहे अटकलों पर विराम सा लग गया है। IBC24 से अभिषेक सोनी की रिपोर्ट
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें