भिलाई, अंबिकापुर, धार। Road Accident: छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश में एक बार फिर तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है। यहां अलग अलग सड़क हादसे में 3 बाइक सवार की मौत हो गई, वहीं 30 से अधिक लोग घायल हो गए।
UPI Payment Update: Google Play ने UPI पेमेंट को बनाया और आसान, लॉन्च किया ये नया फीचर
Road Accident: मिली जानकारी के अनुसार छत्तीसगढ़ के भिलाई में बस और बाइक की टक्कर हो गई, जिसमें बाइक सवार 3 लोगों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि बस दुर्ग की ओर से आ रही थी। हादसे के बाद पुलिस मृतकों की शिनाख्त में जुटी हुई है। बता दे कि यह घटना नंदनी थाने के कोडिया गांव की है।
Income Tax Return: फिर बढ़ी ITR फाइल करने की डेट, जल्द भर लें वरना बढ़ सकती है मुसीबत
Road Accident: वहीं दूसरी ओर अंबिकापुर में बस और कार की जोरदार भिड़ंत हो गई। ये घटना भफौली गंजास नाला के पास घटी। बताया जा रहा है कि भिड़ंत से कार और यात्री बस पलट गई, जिसमें 20 से अधिक बस यात्री घायल हुए, वहीं कार सवार 2 लोग भी घायल हो गए। इस हादसे के बाद सभी घायलों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया।
गोल्ड प्रेमियों के लिए खुशखबरी.. राज्य में लागू हुआ Uniform Gold Price, ग्राहक ऐसे उठा सकेंगे लाभ
Road Accident: बात करें मध्य़प्रदेश के धार जिले के सादलपुर थाना क्षेत्र की तो, यहां मजदूरों से भरा वाहन पलट गया। मिली जानकारी के अनुसार इस हादसे में 10 से ज्यादा मजदूर घायल हुए हैं। वहीं बताया जा रहा है कि वाहन में करीब 20 मजदूर सवार थे। बती दे कि ये हादसा इंदौर-अहमदाबाद हाइवे पर हुआ।